Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Esha Deol Daughter Radhya Cute Photo: बेटी राध्या के साथ पहले स्कूल फंक्शन में नौवारी साड़ी पहन कर पहुंची ईशा देओल, फोटो देख आप भी कहेंगे कितनी क्यूट है

Esha Deol Daughter Radhya Cute Photo: बेटी राध्या के साथ पहले स्कूल फंक्शन में नौवारी साड़ी पहन कर पहुंची ईशा देओल, फोटो देख आप भी कहेंगे कितनी क्यूट है

Esha Deol Daughter Radhya Cute Photo: ईशा देओल अपने जीवन का समय अपनी प्यारी बेटी राध्या की माँ बनने में बिता रही हैं. वहीं हाल ही में ईशा देओल अपनी बेटी राध्या के स्कूल के एक डांस फंक्शन में पहुंची. इस डांस फंक्शन में ईशा और बेटी राध्या एक जैसी नौवारी साड़ी पहने हुए नजर आईं.

Advertisement
  • April 1, 2019 5:05 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. ईशा देओल अपने जीवन का समय अपनी प्यारी बेटी राध्या की माँ बनने में बिता रही हैं. ईशा देओल ने बिजनेस मैन भरत तख्तानी से शादी के बाद पिछले साल अक्टूबर में राध्या को जन्म दिया. वहीं खबर है कि ईशा देओल एक बार फिर मां बनने की तैयारी कर रही हैं. इसे साथ ही ईशा देओल अपनी बेटी राध्या के स्कूल के एक डांस फंक्शन में पहुंची. इस डांस फंक्शन में ईशा और बेटी राध्या ने एक जैसी ही नौवारी साड़ी पहनी हुई थी. दोनों ही बहुत खूबसूरत नजर आ रही थीं. 

साथ ही ईशा देओल ने अपनी और बेटी राध्या की ये क्यूट से फोटो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की. फोटो में दोनो मां बेटी एक जैसी साड़ी में नजर आ रही हैं और बहुत प्यारी लग रही हैं. ईशा देओल ने इन तस्वीरों को शेयर करते हुए लिखा कि राध्या की फर्स्ट स्टेज परफॉर्मेंस मम्मी के साथ.

https://www.instagram.com/p/BvsoOo_hvQf/?utm_source=ig_embed

इससे पहले भी ईशा देओल ने बेटी राध्या के साथ फोटो शेयर करते हुए ये संकेत दिए थे कि वे दूसरे बच्चे की प्लानिंग कर रही है. फोटो में ईशा की बेटी राध्या सोफा पर बैठी हुई नजर आ रही हैं. साथ ही कैप्शन में लिखा हुआ है बड़ी बहन. इसके बाद कुछ भी कहने और सोचने को रह नहीं जाता कि ईशा देओल एक बार फिर मां बनने जा रही हैं.

https://www.instagram.com/p/Bs41KcrhQ1k/

वहीं ईशा देओल के काम की बात की जाए तो ईशा को आखिरी बार काकवेलॉक नाम की एक शॉर्ट फिल्म में देखा गया था. इसके बाद ईशा देओल ने इस बात कर सोफ करते हुए कहा कि वे अपनी बेटी राध्या को अपना पूरा समय देना चाहती हैं.

https://www.instagram.com/p/BsDwlSOB7c3/

साथ ही ईशा ने आगे बताया कि मैंने अपने पति से कुछ दिनों के लिए ब्रेक लेने को कहा था और जब मैं अपनी शूटिंग के पहले शेड्यूल पर होती थी तब वो राध्या का ध्यान रखते थे. मैं बहुत खुशकिस्मत हूं की मुझे भारत जैसी पति मिले हैं. जो हर परिस्थिती में मेरा साथ देते हैं.

https://www.instagram.com/p/BsCcVQ2Bm6h/

बता दें कि साथ ही बड़े पर्दे की दुनिया से दूर ईशा देओल इन दिनों अपनी पर्सनल लाइफ को फूल एन्जॉय कर रही हैं. ईशा देओल को अपनी मां हेमा मालिनी की तरह ही डांस परफॉर्म करने के लिए जाना जाता है. ईशा देओल भले ही फिल्मों से दूर हों, लेकिन वे अक्सर किसी न किसी इवेंट में डांस करते हुए नजर आ ही जाती हैं.

https://www.instagram.com/p/BoUnLxNhfOq/

https://www.instagram.com/p/BoYQ6vIBI__/

https://www.instagram.com/p/BrHMS9PhTD5/

Esha Deol 2nd Pregnancy: ईशा देओल के घर दूसरी बार गूंजेगी किलकारियां, बेटी राध्या के साथ क्यूट फोटो शेयर कर अनाउंस की प्रेग्नेंसी

Hema Malini photo with Esha Deol and Radhya: हेमा मालिनी संग नजर आई तीन पीढ़ी, बेटी ईशा देओल और नातिन राध्या संग ऐसे दिखी उनकी केमिस्ट्री

https://youtu.be/1fs7jQBi4II

Tags

Advertisement