बॉलीवुड डेस्क, मुंबई: ईशा देओल ने बेटी मियारा तख्तानी को जन्म दिया है. एक बार फिर से मथुरा की सांसद हेमा मालिनी नानी बन गई हैं. मां बनने की खुशखबरी खुद ईशा देओल ने सोशल मीडिया पर शेयर की है. इसके अलावा उन्होंने लिखा कि वह बेटी को जन्म देकर काफी गर्व महसूस कर रही हैं. सोशल मी़डिया पर उनकी इस फोटो पर काफी संख्य़ा में लाइक और कमेंट भी आ चकुे हैं. चारों तरफ से उनको बधाई भी मिल रही हैं.
गौरतलब है कि इसी साल ईशा ने जनवरी के महीने में अपनी दूसरी प्रेग्नेंसी की खबर को सांझा किया था. उन्होंने बेहद ही खास अंदाज में अपनी पहली बेटी राध्या के साथ सोफे पर बैठ कर फोटो शेयर की थी और लिखा था कि उनका प्रमोशन होना वाला है और मैं बड़ी बहन बनने वाली हूं. इसके बाद उन्हें सभी ने बधाई भी दी थी. ईश दूसरी बार मां बननेे के लिए काफी उत्सुक थी. इस दौरान उन्होंने अपने बेबी बंप की तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर शेयर की थी. यही नहीं कई पार्टी में भी ईशा अपने बेबी बंप के साथ नजर आ चुकी हैं.
ईशा देवल ने साल 2012 में बिजनेस मैन भारत तख्तानी से शादी की थी. बॉलीवुड में ईश इससे पहले की सुपरहिट फिल्मों में काम कर चुकी हैं. इनको फिल्मों में काफी पंसद भी किया गया था. इसके बाद अपनी शादी के बाद उन्होंने टीवी से ब्रेक लिया. ईशा अपनी शानदार एक्टिंग से कई पुरस्कार भी जीत चुकी हैं.
ईशा देवल हेमा मालिनी और धर्मेंद की बड़ी बेटी हैं. उनकी छोटी बहन का नाम अहाना है जिन्होंने वैभव बोरा से शादी की है. दोनों बहनों ने एक साथ क्लासिकल डांस की क्लास भी ली हुई हैं. इसके अलावा ईशा मां हेमा के साथ कई शो में भी एक साथ डांस कर चुकी हैं. मां- बेटी के डांस को काफी पंसद भी किया गया है.
तलाक की खबरों के बीच धनश्री ने पहली बार इंस्टाग्राम स्टोरी शेयर की है। उन्होंने…
प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने सोमवार-6 जनवरी को लिबरल पार्टी के भारी दबाव में आखिरकार इस्तीफा…
कई बार फिल्मी दुनिया के सीन असल जिंदगी में भी देखने को मिलते हैं. लेकिन…
प्रीतिश नंदी का 73 साल की उम्र में अपनी आखिरी सांस ली है। प्रीतिश के…
केरल के मलप्पुरम जिले की एक मस्जिद में आयोजित वार्षिक उत्सव के दौरान एक हाथी…
27 वर्षीय बॉडी पॉजिटिविटी इन्फ्लुएंसर कैरोल अकोस्टा की न्यूयॉर्क शहर के एक रेस्तरां में रात…