Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • उर्वशी रौतेला, करण वाही और इहाना ढिलो की फिल्म हेट स्टोरी 4 की रिलीज डेट का हुआ खुलासा, बोल्ड सीन की होगी भरमार

उर्वशी रौतेला, करण वाही और इहाना ढिलो की फिल्म हेट स्टोरी 4 की रिलीज डेट का हुआ खुलासा, बोल्ड सीन की होगी भरमार

विशाल पांडे की हेट स्टोरी 4 फिल्म की रिलीज डेट का ऐलान हो गया है. हेट स्टोरी 4 में उर्वशी रौतेला, करण वाही, विवान भटेना और इहाना ढिलो मुख्य भूमिका में होंगे. हेट स्टोरी 4 टी सीरीज बैनर तले बनी हैं. बता दें इससे पहले हेट स्टोरी की तीन फिल्में बॉक्स ऑफिस पर हिट रही है. उर्वशी रौतेला इस फिल्म में अपनी हॉटनेस का जलवा बिखरेती नजर आएंगी.

Advertisement
hate story 4
  • January 12, 2018 10:35 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

मुंबई. हेट स्टोरी फिल्म फ्रैंचाइजी की चौथी सीरीज हेट स्टोरी 4 की रिलीज का डेट ऐलान हो गया है. हेट स्टोरी 4 में मुख्य किरदार में उर्वशी रौतेला, करण वाही, विवान भटेना और इहाना ढिलो हैं. इस फिल्म को विशाल पांडे ने डॉयरेक्ट किया है. हेट स्टोरी 4 थ्रीलर फिल्म 9 मार्च 2018 को रिलीज होगी. फिल्म टी सीरीज बैनर तले बनी हैं. बता दें इससे पहले हेट स्टोरी की तीनों सीरिज हिट रही हैं.

फिल्म क्रिटिक तरण आदर्श ने ट्वीट कर बताया कि विशाल पांडे की फिल्म हेट स्टोरी 9 मार्च को रिलीज होगी. इसके साथ ही करण आदर्श ने उर्वशी की फोटो भी शेयर की है. जिसमें वो काफी हॉट दिख रही हैं. हेट स्टोरी 4 फिल्म की शूटिंग जून 2017 में शुरू हो चुकी थी. फिल्म के सभी पार्ट्स के तरह इस फिल्म में भी बोल्ड सीन्स और थ्रीलर सीन्स की भरमार है.

बता दें हेट स्टोरी 3 और हेट स्टोरी 2 को भी विशाल पांडे ने डॉयरेक्ट किया था. हेट स्टोरी 3 में शरमन जोशी, करण सिंह ग्रोवर और जरीन खान थीं. वहीं हेट स्टोरी 2 में सुरवीन चावला, जय भानुशाली और सुशांत सिंह थें. ये दोनों फिल्मों बॉक्सऑफिस पर हिट रहीं. इस सीरीज की केवल हेट स्टोरी (पहली) को विशाल पांडे ने रिलीज नहीं किया था. हेट स्टोरी को विवेक अग्निहोत्री ने निर्देशन की थी. इस फइल्म में पाउली डैम, गुलशन देवरिया, निखिल द्वेदी मुख्य भूमिका में थे. बता दें विशाल पांडे ने वजह तुम हो और थ्री – प्यार, झूठ, बिट्रेयल जैसी फिल्मों को डॉयरेक्ट की हैं.

अनसुलझी ही रही शास्त्रीजी की मौत की पहेली, क्या ये मूवी उठा पाएगी कुछ परदे?

एक्ट्रेस सुरवीन चावला ने बिजनेसमैन अक्षय ठक्कर से रचाई गुपचुप शादी, फोटो ने खोला राज

Tags

Advertisement