Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Eros Now ने की आयुष्मान खुराना के प्रोडक्शन में बनी अपनी पहली शार्ट फिल्म ‘टॉफी’ की घोषणा

Eros Now ने की आयुष्मान खुराना के प्रोडक्शन में बनी अपनी पहली शार्ट फिल्म ‘टॉफी’ की घोषणा

एक्टर आयुष्मान खुराना प्रोड्यूसर भी बन गए है. प्रोड्यूसर आयुष्मान की शार्ट फिल्म 'टॉफी' को इरोस नॉउ एंटरटेनमेंट रिलीज करेगा. इरोस नॉउ की यह पहली शार्ट फिल्म है. 'टॉफी' नब्बें के दशक की इर्द-गिर्द बुनी हुई 11 साल की टीनेज लड़कियों की कहानी है. जो दुनिया को अपनी नजर से देखती है. 'टॉफी' मियामी फिल्म फेस्टीवल, सिनेकिड फिल्म फेस्टीवल, एम्सर्टडम और ढाका इंटरनेशनल फिल्म फेस्टीवल में भी काफी वाहवाही बटोर चुकी है.

Advertisement
आयुष्मान खुराना शार्ट फिल्म टॉफी
  • January 4, 2018 5:39 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

मुंबई. बॉलीवुड एक्टर आयुष्मान खुराना मल्टी टैलेंडेड है. एक्टर सिंगर के साथ अब आयुष्मान प्रोड्यूसर भी बन गए है. बतौर प्रोड्यूसर आयुष्मान की शार्ट फिल्म ‘टॉफी’ को इरोस नॉउ एंटरटेनमेंट रिलीज करेगा. बता दें कि इरोस नॉउ की यह पहली शार्ट फिल्म है. फिल्म क्रिटिक तरन आर्दश ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी. वहीं फिल्म को आयुष्मान की पत्नी ताहिरा कश्यप ने डायरेक्ट किया हैं. फिल्म को मुकेश छाबरा ने को-प्रोड्यूस किया है. फिल्म ‘टॉफी’ नब्बें के दशक की इर्द-गिर्द बुनी हुई 11 साल की टीनेज लड़कियों की कहानी है. जो दुनिया को अपनी नजर से देखती है और यहां होने वाली हर मुश्किलों और परेशानियों से लड़ती है जो देखना काफी दिलचस्प होगा.

साल 2017 में फिल्म ‘टॉफी’ को मियामी फिल्म फेस्टीवल में भी काफी सरहा गया. इसके साथ ही सिनेकिड फिल्म फेस्टीवल, एम्सर्टडम और ढाका इंटरनेशनल फिल्म फेस्टीवल में भी इस फिल्म नें खुब चर्चा बटोरी और तारीफें पाई. बतौर प्रोड्यूसर आयुष्मान ने एक इंट्रव्यू में कहा था कि उनकी पत्नी ताहिरा एक अच्छी राइटर है और उनकी लिखी हुई कहानी और डायरेक्शन कमाल का है. अपनी पिछली फिल्म बरेली की बर्फी के हिट होने के बाद एक्टर आयुष्मान खुराना जंगली पिक्चर्स की अगली फिल्म बधाई हो आने वाली है.

फिल्म में उनके ऑपोजिट सान्या मल्होत्रा को कास्ट किया गया है. हाल ही में सान्या ने रितेश बत्रा की फिल्म ‘फोटोग्राफर’ की शूटिंग खत्म की है. इससे पहले वह सुपरहिट फिल्म ‘दंगल’ में भी काम कर चुकी हैं. इस फिल्म का निर्देशन अमित शर्मा करेंगे. अमित शर्मा इससे पहले फिल्म ‘तेवर’ का निर्देशन और 1000 ऐड फिल्म्स की शूटिंग कर चुके हैं. जनवरी 2018 के अंत तक दिल्ली में फिल्म बधाई हो की शूटिंग शुरू हो जाएगी.इसके अलावा आयुष्मान फिल्म निर्माता श्रीराम राघवन की थ्रिलर फिल्म में भी नजर आने वाले है.

बॉलीवुड में फिर गूंजेगी शहनाई 5 तारीख को दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह करेंगे सगाई !

लहंगे में क्या खूब लग रही हैं शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान, आपका भी दिल जीत लेगी ये इंडियन ब्यूटी

 

 

 

 

Tags

Advertisement