Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Kasautii Zindagii Kay 2: कसौटी जिंदगी की 2 के सेट पर अचानक बेहोश हुईं प्रेरणा उर्फ एरिका फर्नांडिस

Kasautii Zindagii Kay 2: कसौटी जिंदगी की 2 के सेट पर अचानक बेहोश हुईं प्रेरणा उर्फ एरिका फर्नांडिस

Erica Fernandes Kasautii Zindagii Kay 2 Set: एकता कपूर के फेमस टीवी शो 'कसौटी जिंदगी की 2' की लीड एक्ट्रेस एरिका फर्नांडिस खराब तबियत की वजह से अचानक सेट पर बेहोश हो गईं. इस घटना के होते ही शूटिंग को बीच में रोक दिया गया. हालांकि मेडिकल फर्स्ट ऐड लेने के कुछ समय बाद एरिका फर्नांडिस की सेहत में कुछ सुधार आया तो वे शूटिंग पर वापल लौट गईं.

Advertisement
Erica Fernandes Kasautii Zindagii Kay 2 Set
  • November 29, 2018 4:57 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. Kasautii Zindagii Kay 2: स्टार प्लस चैनल पर प्रसारित होने वाला छोटे पर्दे का मशहूर टीवी शो ‘कसौटी जिंदगी की 2’ के सेट पर बड़ा हादसा हो गया है. खबर है कि टीवी शो की लीड एक्ट्रेस एरिका फर्नांडिस सेट पर अचानक बेहोश हो गईं. एरिका फर्नांडिस के बेहोश होते ही सेट पर हड़कंप मच गया और शूटिंग को रोक दिया गया. आनन-फानन में मेडिकल टीम ने उन्हें फर्स्ट ऐड दिया गया. हालांकि कुछ समय बाद एरिका फर्नांडिस होश में आईं और उनकी स्थिति समान्य हो गई.

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, एरिका फर्नांडिस की तबियत पहले से ही थोड़ी खराब थी और जल्द ही शूटिंग निबटाकर घर लौटना चाहती थी. लेकिन उससे पहले ही वे खुद को नहीं संभाल सकीं और तबियत खराब होने की वजह से अचानक बेहोश हो गईं. सूत्रों की मानें तो एरिका फर्नांडिस तबियत की वजह से शूटिंग से छुट्टी लेना चाहती थीं लेकिन ब्रॉडकास्ट संबंधित किसी परेशानी की वजह से उन्हें एक दिन की छुट्टी नहीं मिल सकी.

जब सेट पर एरिका फर्नांडिस बेहोश हुई तो हड़कंप मच गया. शूटिंग को बीच में रोककर उन्हें फर्स्ट ऐड दिया गया. कुछ समय बाद एरिका फर्नांडिस थोड़ा सामन्य हुईं तो उन्होंने सबसे पहले बची हुई शूटिंग पूरी की और वापस अपने घर लौट गई. बता दें कि एकता कपूर का ‘कसौटी जिंदगी की 2’ दर्शकों का काफी ज्यादा पसंद आ रहा है. यह शो कसौटी जिंदगी की की सीक्ववल बताया जा रहा है. ऐसे में लोग शो में प्रेरणा( एरिका फर्नांडिस) और अनुराग (पार्थ समथान) के किरदार को एक बार फिर पसंद कर रहे हैं.

 Kasautii Zindagii Kay 2: कसौटी जिंदगी की 2 में होगी कोमोलिका की एंट्री, हिना खान ने शुरू की शूटिंग ?

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: ये रिश्ता क्या कहलाता है एक्ट्रेस नायरा उर्फ शिवांगी जोशी जल्द बनेंगी मां !

https://youtu.be/5U_vhDjQbb4

Tags

Advertisement