Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Big Boss OTT 3: वीकेंड के वार में एल्विश यादव और मिस्टर फैसू की हुई एंट्री, पत्रकार दीपक चौरसिया का हुआ पत्ता साफ़

Big Boss OTT 3: वीकेंड के वार में एल्विश यादव और मिस्टर फैसू की हुई एंट्री, पत्रकार दीपक चौरसिया का हुआ पत्ता साफ़

वीकेंड के वार में एल्विश यादव और मिस्टर फैसू की हुई एंट्री, पत्रकार दीपक चौरसिया का हुआ पत्ता साफ़ Entry of Elvish Yadav and Mr. Faisu in Weekend Ka Vaar, Journalist Deepak Chaurasia's card cleared

Advertisement
Big Boss OTT 3: वीकेंड के वार में एल्विश यादव और मिस्टर फैसू की हुई एंट्री, पत्रकार दीपक चौरसिया का हुआ पत्ता साफ़
  • July 22, 2024 12:01 pm Asia/KolkataIST, Updated 5 months ago

नई दिल्ली: बिग बॉस OTT 3 में फैजल शेख और एल्विश यादव अपने-अपने दोस्तों को सपोर्ट करने के लिए आयें हैं. इसका प्रोमो भी सामने आ गया है जिसमें दोनों होस्ट अनिल कपूर के सामने ही एक दूसरे से भिड़ते नजर आ रहे हैं. इसके साथ ही फैजू अपने दोस्त अदनान के बारे में भी बात करते हैं. इस सारे ड्रामे के बीच शो में एक और एलिमिनेशन देखने को मिला. पत्रकार और एंकर दीपक चौरसिया को शो से बाहर कर दिया गया. जैसे ही होस्ट अनिल कपूर ने दीपक चौरसिया के नाम की घोषणा की, ज्यादातर घरवाले भावुक हो गए।

पहला प्रोमो आया सामने

OTT 2 के विजेता एल्विश यादव को देखा जा सकता है. अब फैंस का इंतजार खत्म हो गया है और इसका पहला प्रोमो भी सामने आ गया है. मेकर्स चाहते हैं कि दोनों बिग बॉस के मंच पर आएं और अपने-अपने फैन्स से कहें कि वे अपने कंटेंट के हिसाब से कंटेस्टेंट्स को सपोर्ट करें। हालांकि इस प्रोमो में दोनों अनिल कपूर के सामने ही एक दूसरे से झगड़ते नजर आ रहे हैं.

दीपक चौरसिया हुए बेघर

बिग बॉस OTT 3 में इन दिनों मसाला और मस्ती दोनों बढ़ती जा रही है. एक के बाद एक कंटेस्टेंट बेघर हो रहे हैं, जिससे शो का रोमांच बढ़ता जा रहा है. बिग बॉस OTT 3 का ग्रैंड फिनाले नजदीक है, इसका ऐलान खुद अनिल कपूर ने किया. अब फिनाले से पहले लोगों को बेघर करने का चलन बढ़ता नजर आ रहा है. बिग बॉस OTT 3 में कल वीकेंड का वार हुआ. शो में सबसे पहले पत्रकार दीपक चौरसिया को घर से बाहर का रास्ता दिखाया गया, जिसके बाद दो और प्रतियोगी बाहर हो गए. दीपक के पैर में चोट थी, जिसके कारण वह ज्यादातर समय बिस्तर पर ही लेटे रहते थे. लेकिन कई लोगों को लगा कि वह बिस्तर पर लेटे-लेटे मास्टरमाइंड गेम खेल रहे हैं. कल जैसे ही अनिल कपूर ने दीपक चौरसिया का नाम लिया तो परिवार के ज्यादातर सदस्य भावुक हो गए.

ये कंटेस्टेंट भी हुए बेघर

इस टास्क के मुताबिक, प्रतियोगियों को दो-दो के जोड़े में 13 मिनट की गिनती करनी थी. पहले राउंड में विशाल पांडे और सना मकबूल रहे। दूसरे राउंड में नेजी और अरमान मलिक, तीसरे राउंड में अदनान शेख और सना सुल्तान थे. साई केतन, रणवीर और शिवानी चौथे राउंड में थे, और लव कटारिया और कृतिका पांचवें राउंड में थे. ऐसे में जो कोई भी 13 मिनट की गिनती सही से या उसके आसपास नहीं कर पाया वो थे अदनान और सना. बिग बॉस ने दोनों को किया बेघर.

Also read…

Rampur road Accident: रामपुर में बड़ा सड़क हादसा, रूट डायवर्जन के कारण दो बसें टकराईं, 4 की मौत, 49 घायल

 

Advertisement