नई दिल्लीः साउथ की फेमस एक्ट्रेस नयनतारा ने इस शाहरुख खान की फिल्म जवान से बॉलीवुड(ENTERTAINMENT) में डेब्यू किया था, ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर हिट रही। बता दें कि 8 नवंबर को एक्ट्रेस 39 साल की हो गई हैं। इस दौरान उनके पति विग्नेश शिवान ने उनको बर्थडे का शानदार तोहफा दिया है। नयनतारा को ऐसा तोहफा पाकर यकिन ही नहीं हो रहा था, उन्हें ऐसा लग रहा था कि मानो उनके पैरो के नीचे से जमीन ही खिसक गई हो।
बता दें कि नयनतारा के 39वें बर्थडे पर विग्नेश ने उन्हें लग्जीरियस मर्सिडीज मेबैक कार गिफ्ट की है। कार ब्लैक कलर है, और इस लग्जीरियस गाड़ी का बेस प्राइस 2.69 करोड़ से है और टॉप एंड कार की कीमत 3.40 करोड़ रुपए है। नयनतारा ने अपने शोसल मीडिया(ENTERTAINMENT) पर अपनी इस न्यू ब्रांड कार की झलक अपने फैंस को दिखाई है और अपने पति पर खूब प्यार लुटाते हुए लिखा- घर में आपका स्वागत है ब्यूटी @wikkiofficial मेरे प्यारे पति, सबसे प्यारे जन्मदिन के तोहफे के लिए शुक्रिया, लव यू !
जानकारी के मुताबिक नयनतारा और विग्नेश ने 2022 जून में शादी की थी। उसी साल अक्टूबर में कपल ने सरोगेसी के जरिए जुड़वा बेटों का वेलकम किया और अपने बेटों का नाम उइर रुद्रोनिल एन शिवान और उलग धैवाग एन शिवान। हाल ही में एक्ट्रेस शाहरुख खान की फिल्म ‘जवान’ को लेकर सुर्खियों में थी।
यह भी पढ़े: UP Bus Conductor: जिहाद जिंदा है के नारे लगाते हुए एक युवक ने किया बस कंडक्टर पर हमला
अविवाहित जोड़ों को अनुमति देने वाले OYO को बुक करने के लिए किसी भी शहर…
बिहार में बहार है, नीतीश कुमार है' के बाद जेडीयू ने नारा दिया है, 'जब…
राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि यह युवा इसलिए मारा गया क्योंकि वह दलित था…
उत्तराखंड के निकाय चुनाव की तारीखों का ऐलान सोमवार को कर दिया गया है। राज्य…
केंद्र सरकार ने निशुल्क एवं अनिवार्य शिक्षा का अधिकार (RTE) नियम, 2010 में बड़ा संशोधन…
आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का शेड्यूल जल्द ही जारी कर दिया जायेगा. पिछली चैंपियंस ट्रॉफी…