• होम
  • मनोरंजन
  • ENTERTAINMENT: नयनतारा को विग्नेश शिवन ने दिया महंगा गिफ्ट, साझा की फोटो

ENTERTAINMENT: नयनतारा को विग्नेश शिवन ने दिया महंगा गिफ्ट, साझा की फोटो

नई दिल्लीः साउथ की फेमस एक्ट्रेस नयनतारा ने इस शाहरुख खान की फिल्म जवान से बॉलीवुड(ENTERTAINMENT) में डेब्यू किया था, ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर हिट रही। बता दें कि 8 नवंबर को एक्ट्रेस 39 साल की हो गई हैं। इस दौरान उनके पति विग्नेश शिवान ने उनको बर्थडे का शानदार तोहफा दिया है। […]

ENTERTAINMENT: Vignesh Shivan gave expensive gift to Nayanthara, shared photo
inkhbar News
  • November 30, 2023 7:27 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

नई दिल्लीः साउथ की फेमस एक्ट्रेस नयनतारा ने इस शाहरुख खान की फिल्म जवान से बॉलीवुड(ENTERTAINMENT) में डेब्यू किया था, ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर हिट रही। बता दें कि 8 नवंबर को एक्ट्रेस 39 साल की हो गई हैं। इस दौरान उनके पति विग्नेश शिवान ने उनको बर्थडे का शानदार तोहफा दिया है। नयनतारा को ऐसा तोहफा पाकर यकिन ही नहीं हो रहा था, उन्हें ऐसा लग रहा था कि मानो उनके पैरो के नीचे से जमीन ही खिसक गई हो।

विग्नेश ने क्या दिया गिफ्ट?

बता दें कि नयनतारा के 39वें बर्थडे पर विग्नेश ने उन्हें लग्जीरियस मर्सिडीज मेबैक कार गिफ्ट की है। कार ब्लैक कलर है, और इस लग्जीरियस गाड़ी का बेस प्राइस 2.69 करोड़ से है और टॉप एंड कार की कीमत 3.40 करोड़ रुपए है। नयनतारा ने अपने शोसल मीडिया(ENTERTAINMENT) पर अपनी इस न्यू ब्रांड कार की झलक अपने फैंस को दिखाई है और अपने पति पर खूब प्यार लुटाते हुए लिखा- घर में आपका स्वागत है ब्यूटी @wikkiofficial मेरे प्यारे पति, सबसे प्यारे जन्मदिन के तोहफे के लिए शुक्रिया, लव यू !

सरोगेसी के द्वारा पेरेंट्स बने थे विग्नेश और नयनतारा

जानकारी के मुताबिक नयनतारा और विग्नेश ने 2022 जून में शादी की थी। उसी साल अक्टूबर में कपल ने सरोगेसी के जरिए जुड़वा बेटों का वेलकम किया और अपने बेटों का नाम उइर रुद्रोनिल एन शिवान और उलग धैवाग एन शिवान। हाल ही में एक्ट्रेस शाहरुख खान की फिल्म ‘जवान’ को लेकर सुर्खियों में थी।

 

यह भी पढ़े: UP Bus Conductor: जिहाद जिंदा है के नारे लगाते हुए एक युवक ने किया बस कंडक्टर पर हमला