Advertisement

Big boss 15: अभिजीत बिचकुले के खुलासे से हैरान हुई राखी सावंत, कहा ‘सिर्फ 24 घंटे में एक बार जाते हैं टॉयलेट’

महाराष्ट्र. Big boss seson 15 बिग बॉस में वाइल्डकार्ड एंट्री के बाद हर दिन दर्शको को कुछ अलग देखने को मिल रहा है. कुछ दर्शको को यह हंगामा पसंद आ रहा है तो वही कुछ लोग इसे वेस्ट बता रहे है. कल यानि मंगलवार को शो में अभिजीत बिचकुले की बतौर वाइल्डकार्ड के रूपों में […]

Advertisement
Big boss 15: अभिजीत बिचकुले के खुलासे से हैरान हुई राखी सावंत, कहा ‘सिर्फ 24 घंटे में एक बार जाते हैं टॉयलेट’
  • December 1, 2021 10:05 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

महाराष्ट्र. Big boss seson 15 बिग बॉस में वाइल्डकार्ड एंट्री के बाद हर दिन दर्शको को कुछ अलग देखने को मिल रहा है. कुछ दर्शको को यह हंगामा पसंद आ रहा है तो वही कुछ लोग इसे वेस्ट बता रहे है. कल यानि मंगलवार को शो में अभिजीत बिचकुले की बतौर वाइल्डकार्ड के रूपों में एंट्री हुई. शो में अभिजीत बिचकुले के आते ही उन्होंने राखी सावंत से ऐसी बात कही जिसे सुनकर राखी सावंत हैरान रह गई.

अभिजीत की बात सुन हैरान हुई राखी सावंत
राखी सावंत ने बताया कि अभिजीत बिचकुले कम खाते है क्योंकि उन्हें दिन में एक से ज्यादा बार वॉशरूम जाना पसंद नहीं है शो में जब दोनों बातचीत करते हुए बाथरूम एरिया में आए तो अभिजीत बिचकुले ने राखी सावंत को कहा कि ”वह 24 घंटे में सिर्फ एक बार ही बाथरूम जाते हैं ”. अभिजीत की यह बात सुनकर राखी चौंक गई ने उन्हें पूछा कि ‘वह ऐसा क्यों करते हैं ?’ उस पर अभिजीत ने और एक हैरान करने वाला जवाब देते हुए कहा कि ‘उन्हें टॉयलेट जाना बोरिंग लगता है.’

बता दें, अभिजीत बिचुकले बिग बॉस के घर में आए हुए नई वाइल्ड कार्ड एंट्री में से एक है,उनसे ठीक पहले राखी सावंत, उनके पति रितेश, देवोलीना भट्टाचार्जी और रश्मि देसाई ने वीआईपी के तौर पर घर में एंट्री की थी. अभिजीत बिचकुले इस शो में आने से पहले कोविड-19 से संक्रमित थे, जिसके चलते उन्हें क्वारंटीन में रखा गया था.

यह भी पढ़ें: 

Delhi: महिला को बर्बरता से पीटा, आप विधायक पर लगा हमला करवाने का आरोप

World Aids Day HIV से मरने वालों को कैंडल जला दी श्रद्धांजलि

 

Tags

Advertisement