Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • ENTERTAINMENT: इस शो से शीजान खान कर रहें हैं वापसी, जानें क्या आई मुशकिलें

ENTERTAINMENT: इस शो से शीजान खान कर रहें हैं वापसी, जानें क्या आई मुशकिलें

नई दिल्लीः दास्तान-ए-काबुल’ के जरिए दुनिया(ENTERTAINMENT) में अपनी पहचान बनाने वाले एक्टर शीजान खान को तुनिषा शर्मा सुसाइड केस में काफी मुश्किलें झेलनी पड़ी थी। वहींं तुनिषा शर्मा सुसाइड केस की वजह से एक्टर को इस शो से भी बाहर निकाल दिया गया था। हांलाकी शीजान एक बार फिर छोटे पर्दे पर धमाकेदार वापसी करने […]

Advertisement
ENTERTAINMENT: Sheezan Khan is making a comeback with this show, know what difficulties he faced
  • November 27, 2023 7:00 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

नई दिल्लीः दास्तान-ए-काबुल’ के जरिए दुनिया(ENTERTAINMENT) में अपनी पहचान बनाने वाले एक्टर शीजान खान को तुनिषा शर्मा सुसाइड केस में काफी मुश्किलें झेलनी पड़ी थी। वहींं तुनिषा शर्मा सुसाइड केस की वजह से एक्टर को इस शो से भी बाहर निकाल दिया गया था। हांलाकी शीजान एक बार फिर छोटे पर्दे पर धमाकेदार वापसी करने वाले हैं। सूचना के अनुसार शीजान बहुत जल्द टीवी शो चांद जलने लगा में एंट्री लेंगे।

इस शो में होगी शीजान की एंट्री

बता दें कि ‘चांद जलने लगा’ में इस वक्त एक्ट्रेस कनिका मान और एक्टर विशाल आदित्य सिंह मेनलीड में नजर आ रहे हैं। दोनों की जोड़ी दर्शकों(ENTERTAINMENT) को काफी ज्यादा पसंद आ रही है। सूत्रों के शीजान को इस शो में दूसरे मेल सेकेंड लीड में रखा गया है। जिनकी एंट्री से शो में चार चांद लग जाएंगे। वहीं इस शो से पहले एक्टर टीवी के मोस्ट पॉपुलर रिएलिटी शो ‘खतरों के खिलाड़ी’ के 13वें सीजन में भी नजर आए थे।

लंबे बाल और दाढ़ी वाला लुक – शीजान

इस दौरान शीजान खान अपना मेकओवर करने में लगे हैं। एक इंटरव्यू में शीजान ने बताया था कि मैंने अली बाबा में अपने रोल के लिए लंबे बाल और दाढ़ी वाला रूप रखा था। पर अब यह मेरी नई शुरुआत है। हालांकि मेरे लिए ये बिल्कुल भी आसान बात नहीं थी।

पुराने लुक से काफी जुड़ा था- शीजान

बता दें कि शीजान ने आगे कहा मैं अपने पिछले लुक से काफी जुड़ा हुआ था। इसे छोड़ने के लिए तैयार नहीं था, लेकिन अब वक्त के साथ, मुझे इतना बहुत अच्छे से समझ आ गया है कि इसे छोड़ना और आगे बढ़ना बहुत जरूरी है। क्योंकी अगर मैं पुरानी चीजों को नहीं छोड़ता तो मैं नई चीजों के लिए जगह नहीं बना सकता।

 

यह भी पढ़े: CRIME: महिला मजिस्ट्रेट से बदसलूखी करने वाला तहसीलदार गिरफ्तार

Advertisement