• होम
  • मनोरंजन
  • NEW SONG: जुगनू के हिट होने के बाद बादशाह लेकर आए नया गाना, 5 अलग-अलग अवतारों में आएंगे नजर

NEW SONG: जुगनू के हिट होने के बाद बादशाह लेकर आए नया गाना, 5 अलग-अलग अवतारों में आएंगे नजर

महाराष्ट्र.   Badshah new song बादशाह अपने गाने को लेकर हमेशा सुर्ख़ियों में बने रहते है, हाल ही में उनका जुगनू गाना खूब वायरल हुआ था, जिसे उनके फैंस ने बढ़-चढ़कर प्यार दिया था. जुगनू गाना एटा सुपरहिट हुआ कि लोग इस गाने के स्टेप हर डांस-शो में कॉपी करने लगे. डिस्कवरी प्लस अपनी हिट फ्रैंचाइज़ी […]

 Badshah new song
inkhbar News
  • December 1, 2021 10:24 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

महाराष्ट्र.   Badshah new song बादशाह अपने गाने को लेकर हमेशा सुर्ख़ियों में बने रहते है, हाल ही में उनका जुगनू गाना खूब वायरल हुआ था, जिसे उनके फैंस ने बढ़-चढ़कर प्यार दिया था. जुगनू गाना एटा सुपरहिट हुआ कि लोग इस गाने के स्टेप हर डांस-शो में कॉपी करने लगे. डिस्कवरी प्लस अपनी हिट फ्रैंचाइज़ी शो ‘से यस टू द ड्रेस’ (Say Yes To The Dress ) को लॉन्च करने के लिए पूरी तरह से तैयार है. इस शो में म्यूजिक वीडियो के लिए भारत के फेमस रैपर बादशाह का गाना चुना गया है.

लोगों को पसंद आ रह है यह गाना
दर्शकों को पहली बार इस गाने में रैपर बादशाह को पांच अलग-अलग अवतारों में देखने को मिलेगा जिनमें उनको पहले कभी नहीं देखा गया है. इस गाने में दुल्हनों को आदर, सम्मान देते हुए दिखाया गया है, जिसकी वो वास्तव में हक़दार है. इस गाने के प्लेआउटके माध्यम से दुल्हन के मन में उठ रही कई भावनाओं को सामने लाने की कोशिश की गई है. वहीँ इस गाने में बादशाह के साथ काम करके गायिका पायल देव खुश है. उन्होंने कहा कि ‘बादशाह के साथ काम करना हमेशा मजेदार होता है और यह गाना सुनने में किसी जादू से कम नहीं लगता है. चूंकि हम खुद इस ट्रैक का भरपूर आनंद लेते हैं, मुझे यकीन है कि दर्शक भी इसे उतना ही प्यार देंगे, जितना कि यह हकदार है.”

यह भी पढ़ें:

Paytm Q2 Results: दूसरी तिमाही में पेटीएम के राजस्व में 64 फीसदी का इजाफा

Pulwama Encounter जैश-ए-मोहम्मद कमांडर समेत विदेशी आतंकी ढेर

 

Tags