महाराष्ट्र. Bob Biswas अभिषेक बच्चन इन दिनों अपनी फिल्म बॉब बिस्वास (Bob Biswas) की शूटिंग में व्यस्त है. इस फिल्म का सभी फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. इस फिल्म में अभिषेक बच्चन के लुक को लेकर कई तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी, जिसमें अभिषेक बच्चन बहुत अलग किरदार में नजर आ […]
महाराष्ट्र. Bob Biswas अभिषेक बच्चन इन दिनों अपनी फिल्म बॉब बिस्वास (Bob Biswas) की शूटिंग में व्यस्त है. इस फिल्म का सभी फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. इस फिल्म में अभिषेक बच्चन के लुक को लेकर कई तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी, जिसमें अभिषेक बच्चन बहुत अलग किरदार में नजर आ रहे हैं. इस बात पर सस्पेंस को ख़त्म करते हुए आज अभिषेक बच्चन की फिल्म बॉब बिस्वास (Bob Biswas) की फिल्म का फर्स्ट लुक रिलीज़ हुआ है.
बॉब बिस्वास में अभिषेक के साथ चित्रागंदा सिंह लीड रोल में नजर आने वाली हैं. ये फिल्म सिनेमाघरों में नहीं बल्कि ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने वाली है. आज फर्स्ट लुक के साथ फिल्म की रिलीज डेट की अनाउंसमेंट कर दी गई है. यह फिल्म 3 दिसंबर को ओटीटी प्लेटफॉर्म-ZEE 5 पर रिलीज़ होगी। ये फिल्म सुजॉय घोष की थ्रिलर फिल्म कहानी का स्पिन ऑफ है. इस फिल्म को सुजॉय घोष की बेटी दीया घोष ने डायरेक्ट किया है. वहीं, गौरी खान, सुजॉय घोष और गौरव वर्मा ने प्रोड्यूस किया है.
अभिषेक बच्चन ने अपनी फिल्म बॉब बिस्वास (Bob Biswas) के ट्रेलर को लेकर सोशल मीडिया पर जानकारी दी. उन्होंने बतया कि उनकी फिल्म का ट्रेलर कल रिलीज़ किया जाएगा। आपको बता दें बॉब बिस्वास विद्या बालन स्टारर कहानी का एक किरदार था जो साल 2012 में रिलीज हुई थी.