Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Entertainment Journalists Guild On Kangana Ranaut Boycott: एकता कपूर के माफी मांगने पर भी कंगना रनौत को बायकॉट करने पर कायम एंटरटेनमेंट जर्नलिस्ट्स गिल्ड- कहा माफी मांगे जजमेंटल है क्या की एक्ट्रेस

Entertainment Journalists Guild On Kangana Ranaut Boycott: एकता कपूर के माफी मांगने पर भी कंगना रनौत को बायकॉट करने पर कायम एंटरटेनमेंट जर्नलिस्ट्स गिल्ड- कहा माफी मांगे जजमेंटल है क्या की एक्ट्रेस

Entertainment Journalists Guild On Kangana Ranaut Boycott: जजमेंटल क्या है की फिल्म निर्माता एकता कपूर ने बेशक एंटरटेनमेंट जर्नलिस्ट्स गिल्ड को ओपन लेटर लिख कर माफी मांग ली हो लेकिन इसके जवाब में एंटरटेनमेंट जर्नलिस्ट्स गिल्ड ने एकता को जवाब देते हुए कहा कि वह कंगना को बयकॉट करने का फैसला वापस नहीं जब तक वह खुद माफी नहीं मांगेंगी.

Advertisement
Entertainment-Journalists-G
  • July 11, 2019 7:13 am Asia/KolkataIST, Updated 5 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई:  बीते दिन सोशल मीडिया पर कंगना रनौत और एक पत्रकार संग हुई बहस का मुद्दा गर्म रहा. इसको देखते हुए फिल्म जजमेंटल है क्या कि निर्माता ने एंटरटेनमेंट जर्नलिस्ट्स गिल्ड को ओपन लेटर लिख कर माफी भी मांगी लेकिन अब इस मुद्दे में नया मोड़ आ गया है. एंटरटेनमेंट जर्नलिस्ट्स गिल्ड ने एकता को जवाब देते हुए कहा है कि जब तक खुद कंगना रनौत माफी नहीं मांगेंगी वह उनको बायकॉट करने के फैसले पर कायम रहेंगे. 

एकता के माफी मांगने वाले ओपन लेटर का जवाब देते हुए एंटरटेनमेंट जर्नलिस्ट्स गिल्ड ने लिखा कि हम आपको द्वारा माफी मांगने की प्रशंसा करते हैं, लेकिन एंटरटेनमेंट जर्नलिस्ट्स गिल्ड की मीटिंग में ये तय हुआ है कि वह आपकी फिल्म जजमेंटल है क्या को अभी भी सपोर्ट करेंगे, लेकिन कंगना रनौत को बयकॉट करने के फैसले पर कायम रहेंगे जब तक कंगना की तरफ से कोई औपचारिक माफीनामा नहीं आएगा.

https://www.instagram.com/p/BzuhPvBg5cr/

https://www.instagram.com/p/BzoCkpqnVl2/

क्या है पूरा मामला

 दरअसल पिछले दिनों कंगना रनौत कि फिल्म जजमेंटल है क्या के वखरा सॉन्ग लॉन्च हुआ था. इस दौरान उनके साथ एकता कपूर और राजकुमार राव भी मौजूद रहे थे. इस दौरा मीडिया से बातचीत करते हुए कंगना ने एक पत्रकार संग बहस की थी. उनके उन्होंने कहा कि उन्होंने बीती फिल्म मणिकर्णिका के रिव्यू पर गलत-गलत लिखा है. हालांकि इस पत्रकार ने इस प्रकार का कुछ भी लिखने से इंनकार कर दिया था.  इसके बाद एंटरटेनमेंट जर्नलिस्ट्स गिल्ड ने कंगना को बॉयकॉट करने का लेटर फिल्म निर्माता को भेजा था. इस पूरे मामले में कंगना की बहन रंगोली चंदेल तो ट्वीट कर कह दिया कि कंगना माफी नहीं मांगेंगी और रंगोली यही नहीं रुकी उन्होंने मीडिया को दलाल, गद्दार, बिकाऊ और देशद्रोही भी कहा था. इसके बाद मामले को गर्म होते देख एकता कपूर ने माफी भी मांगी थी. 

https://twitter.com/Rangoli_A/status/1148817955192365056

Ekta Kapoor Apologize to Entertainment Guild For Kangana Ranaut Behavior: पत्रकार के साथ कंगना रनौत के दुर्व्यवहार के बाद जजमेंटल है क्या की प्रोड्यूसर एकता कपूर को मांगनी पड़ी माफी

Bollywood Actor Actress Media Boycott History Before Kangana Ranaut: कंगना रनौत से पहले अमिताभ बच्चन, सलमान खान, श्रद्धा कपूर से लेकर इन बॉलीवुड सितारों को बायकॉट कर चुकी है मीडिया

Tags

Advertisement