Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • झीलों के शहर से Sara Ali Khan ने चुलबुले अंदाज के साथ शेयर किया मस्ती भरा वीडियो

झीलों के शहर से Sara Ali Khan ने चुलबुले अंदाज के साथ शेयर किया मस्ती भरा वीडियो

मुंबई. Sara Ali Khan सारा अली खान आज कल सोशल मीडिया पर अपने ट्रिप्स की खूब सारी तस्वीरीं शेयर कर रही हैं। सारा अपनी ट्रिप्स पर अपनी तस्वीरों के साथ आस पास के नाज़ारों की भी फोटोज और वीडियोज अपने सोशल मीडिया अकाउंट से शेयर कर अपने फैंस का मनोरंजन कर रही हैं। सारा की […]

Advertisement
Sara Ali Khan
  • November 21, 2021 3:56 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

मुंबई. Sara Ali Khan सारा अली खान आज कल सोशल मीडिया पर अपने ट्रिप्स की खूब सारी तस्वीरीं शेयर कर रही हैं। सारा अपनी ट्रिप्स पर अपनी तस्वीरों के साथ आस पास के नाज़ारों की भी फोटोज और वीडियोज अपने सोशल मीडिया अकाउंट से शेयर कर अपने फैंस का मनोरंजन कर रही हैं।

सारा की वीडियो हो रही है वायरल

बॉलीवुड की अभिनेत्री सारा अली खान अपनी कूल और बब्बली आदाओं से अपने फैंस का दिल जीत लेती हैं। सारा का कूल अंदाज़ फैंस को खूब पसंद आता है और ऐसी ही चीज़े सारा को बाकी सभी बॉलीवुड अभिनेत्री से अलग बनातीं है। हाल ही में सारा अली खान ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से एक वीडियो शेयर किया है जो खूब जमकर वायरल हुआ है। सबसे अच्छी बात यह है की इस वीडियो में सारा अली खान की खूब सारी अलग-अलग आदाओं के साथ-साथ खूबसूरत वादियां देखने को भी मिल रही हैं।

वादिओं में घूमती नज़र आयीं सारा

सारा के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर की गयी इस वीडियो में सारा ने कई सारी छोटी-छोटी वीडियोज और तस्वीरों को मर्ज करके बनाया है। वीडियो में सारा कभी एक झील किनारे हैं तो कभी पहाड़ों पर घूमती नज़र आ रही हैं। यह वीडियो सारा के फैंस के लिए तो ट्रीट है की लेकिन उन् लोगों को भी खूब पसंद आ रही है जिन्हे खूबसूरत पहाड़ों और वादिओं से लगाव है।

नेचर लवर सारा

वीडियो पर सारा के फैंस खूब जमकर कमेंट कर रहे हैं। एक यूजर ने उनकी इस वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा “बचपन का प्यार” वहीँ दूसरी ओर एक यूजर ने लिखा “नेचर लवर सारा” सारा अली खान की इस खूबसूरत वीडियो पर ज़िन्दगी न मिलेगी दोबारा का गाना “ख़्वाबों के परिंदे” का लोफी वर्शन लगाया है। इस वीडियो को करीब 11 लाख से भी ज़्यादा बार देखा जा चूका है और 1700 से भी ज़्यादा कमेंट्स मिल चुके हैं।

यह भी पढ़ें:

Katrina Kaif-Vicky Kaushal करने वाले हैं वेडिंग अनाउंसमेंट , जल्द मिलेगा शादी का निमंत्रण!

सर्जरी और शार्ट हेयरकट के बाद Sushmita Sen का बदल गया लुक!

Tags

Advertisement