Lata Mangeshkar Lifestyle: जीवन जीने के इन आदतों से लता दी थीं हर दिल अजीज, उनके लाइफस्टाइल की झलक यहां पढ़ें

Lata Mangeshkar Lifestyle  नई दिल्ली. Lata Mangeshkar Lifestyle लता मंगेशकर के 92वें साल में निधन के बाद पूरे देश में शोक की लहर छाई हुई है. बॉलीवुड जगत के तमाम बड़े अभिनेता, अभिनेत्री उनके आवास पर उन्हें अंतिम विदाई देने पहुंच रहे है. इस बीच देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी थोड़ी देर बाद मंबई […]

Advertisement
Lata Mangeshkar Lifestyle: जीवन जीने के इन आदतों से लता दी थीं हर दिल अजीज, उनके लाइफस्टाइल की झलक यहां पढ़ें

Girish Chandra

  • February 6, 2022 4:54 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

Lata Mangeshkar Lifestyle 

नई दिल्ली. Lata Mangeshkar Lifestyle लता मंगेशकर के 92वें साल में निधन के बाद पूरे देश में शोक की लहर छाई हुई है. बॉलीवुड जगत के तमाम बड़े अभिनेता, अभिनेत्री उनके आवास पर उन्हें अंतिम विदाई देने पहुंच रहे है. इस बीच देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी थोड़ी देर बाद मंबई के लिए रवाना होने वाले है.

लता मगेशकर का पूरा जीवन संगीत के लिए समर्पित रहा, उन्हें इंडस्ट्री में कई लोग माँ और दीदी कहकर बुलाते थे. लता दी ने महज 13 साल की उम्र के बाद अपने आस-पास बहुत कुछ बदलते हुए देखा और वे उसी के हिसाब से ढल गई. लेकिन उन्होंने अपने दैनिक कामो के अलावा अपने पैशन को कभी नहीं छोड़ा। गानों के साथ-साथ उन्होंने वे सभी चीज की, जो उन्हें बेहद पसंद थी. आए जानते है कुछ ऐसी ही बातो के बारे में

गानो के अलावा इन चीजों का था जूनून

लता मगेशकर को गांव के साथ-साथ समाज सेवा करना, क्रिकेट देखना, हॉलीडेज पर जाना औऱ स्लॉट मशीन खेलना भी बेहद पसंद था. लता दी को बॉलीवुड फिल्मो से तो लगाव था ही साथ में वे हॉलीवुड फिल्मो की भी शौकीन थी. उनकी फेवरेट हॉलीवुड फिल्म थी ‘द किंग एंड आई’ थी, उन्होंने इस फिल्म को कम से कम 15 बार देखा था. लता दी को फिल्म घर में देखने के बजाय बड़े-बड़े सिनेमाघरों में देखना पसंद था.

सादा जीवन-बड़े शौक

लता दी को गानो के साथ-साथ गाड़ियों का भी शौक था. उनके पास बड़ी ही लुग्जरी गाड़ियों का कलेक्शन था. दीदी ने अपने लिए ग्रे हिलमैन (Grey Hillman) और ब्लू शेवरले (Blue Chevrolet) और मर्सिडीज (Mercedes) जैसी महंगी गाड़ी खरीदी थी. दीदी का मानना था कि खुशियां बाटने से ही बढ़ती है, वे किसी को भी निराश नहीं देख सकती थी और हर किसी को गुदगुदाते रहती थी. एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा कि ‘मैं हमेशा सोचती हूं कि खुशियां दुनिया में बांटने से बढ़ती हैं. और दुख खुद में रखने के लिए होता है.’

दीदी के पास 9 अच्छी ब्रीड के कुत्ते थे, जिन्हें वे रोज फीड किया करती थी
क्रिकेट की थी शौकीन, अकसर अपने गानो की रिकॉर्डिंग के बाद वे टेस्ट मैच देखना पसंद करती थी
फोटोग्राफी का था शौक, उन्होंने अपनी यादो को सहजने के लिए Rolleiflex का कैमरा खरीदा था, जिसमें वे अपनी मनपसंद यादो को कैप्चर कर के रखती थी

हॉलीडे पर यूएस जाना

लता दीदी को हॉलीडे पर यूएस जाना और लास वेगस में समय बिताना काफी पसंद था. वे जब भी यूएस जाती थी तो स्लॉट मशीन गेम (Slot Machine Game) खेलती थी. उन्होंने के इंटरव्यू में बताया कि मैंने कभी कार्ड्स नहीं खेले लेकिन मैंने कई रातें स्लॉट मशीन देखते हुए निकाली हैं, मैं बहुत लकी हूं और कई बार जीती हूं.’

यह भी पढ़ें:

Mumbai Blast: 1993 मुंबई ब्लास्ट का मुख्य आरोपी गिरफ्तार

Advertisement