नई दिल्लीः बिग बॉस 13 अब तक का सबसे अच्छा सीजन(ENTERTAINMENT) माना गया है। बिग बॉस सीजन 13 को हर कंटेस्टेंट ने हिट बनाया है। इस सीजन में हर कोई काफी एंटरटेनिंग था। सिद्धार्थ शुक्ला ने शो जीता, आसिम रियाज शो के फर्स्ट रनर-अप बने और शहनाज गिल शो की सेकेंड रनरअप रहीं। रश्मि देसाई, […]
नई दिल्लीः बिग बॉस 13 अब तक का सबसे अच्छा सीजन(ENTERTAINMENT) माना गया है। बिग बॉस सीजन 13 को हर कंटेस्टेंट ने हिट बनाया है। इस सीजन में हर कोई काफी एंटरटेनिंग था। सिद्धार्थ शुक्ला ने शो जीता, आसिम रियाज शो के फर्स्ट रनर-अप बने और शहनाज गिल शो की सेकेंड रनरअप रहीं। रश्मि देसाई, पारस छाबड़ा और आरती सिंह बिग बॉस 13 के टॉप 6 में शामिल थे। बता दें कि आज भी लोग ओटीटी ऐप्स पर शो का रिपीट टेलीकास्ट देखना पसंद करते हैं।
पारस घर के सबसे चतुर खिलाड़ियों में से एक थे। पारस और सिद्धार्थ शुक्ला शुरुआत में एक-दूसरे को पसंद नहीं करते थे लेकिन बाद में वे काफी अच्छे दोस्त बन गए। सभी फैंस ने भी देखा कि जब सिद्धार्थ शुक्ला का निधन हुआ तो सीजन 13 के हर एक कंटेस्टेंट का दिल टूट गया था।
एक इंटरव्यू में पारस ने बताया कि वह बिग बॉस 13 में सिद्धार्थ के साथ कैसे जुड़े थे। उन्होंने शेयर(ENTERTAINMENT) करते हुए कहा कि जब वह सिद्धार्थ के बारे में बात करते हैं तो यह मुश्किल हो जाता है क्योंकि उन्होंने एक करीबी दोस्त खो दिया है। पारस ने कहा कि सिद्धार्थ को सबसे ज्यादा प्रसिद्धि मिली, उनकी ग्रोथ तेजी से हुई और उन्होंने खूब प्यार बटोरा।
आगे उन्होंने कहा कि शुरुआत में उनकी आपस में नहीं बनती थी लेकिन बिग बॉस ने ये नहीं दिखाया कि वे कैसे जुड़े और हम दोनों महादेव के बारे में बहुत बात करते थे, इतना ही नहीं हमारे बीच कई चीजें एक जैसी थी, हमारे बीच बहुत प्यार था।
बता दें कि पारस ने आगे आसिम रियाज के साथ अपने रिश्ते के बारे में भी बात की। उन्होंने कहा कि घर में तो उनके झगड़े होते थे लेकिन बाहर उनके मन में आसिम से कोई शिकायत नहीं थी। पारस ने बताया कि आसिम ने उसे हर जगह ब्लॉक कर दिया है और इसलिए हो सकता है कि उसे अब भी शिकायत हो।
पारस ने बताया कि जब सिद्धार्थ का निधन हुआ उसके बाद वो आसिम से मिले तब तक तो सब ठीक था। लेकिन इसके बाद आसिम ने उन्हें ब्लॉक कर दिया और उन्हें समझ ही नहीं आया कि क्या हुआ। पारस ने ये भी कहा कि आसिम के फैंस आज भी उनके बारे में बुरा बोलते हैं लेकिन वो आसिम के लिए अच्छा ही चाहते हैं।
यह भई पढ़े: CRIME: बरेली में बस चालक ने दिखाई, चलती बस से मजदूर को नीचे फेंका, हुई मौत