पटना। भोजपुरी फिल्म इंड्रस्टी के लिए आज का दिन बहुत ही खास है. भोजपुरी के दो बड़े सुपरस्टार्स पवन सिंह और खेसारी लाल यादव के बीच अब दुश्मनी खत्म हो गई है. दरअसल भोजपुरी के फिल्म फेयर अवार्ड शो में दोनों सुपरस्टार ने एक साथ मंच साझा किया. रवि किशन ने निभाई बहुत ही महत्वपूर्ण […]
पटना। भोजपुरी फिल्म इंड्रस्टी के लिए आज का दिन बहुत ही खास है. भोजपुरी के दो बड़े सुपरस्टार्स पवन सिंह और खेसारी लाल यादव के बीच अब दुश्मनी खत्म हो गई है. दरअसल भोजपुरी के फिल्म फेयर अवार्ड शो में दोनों सुपरस्टार ने एक साथ मंच साझा किया.
भोजपुरी से बॉलीवुड और फिर राजनीति तक का सफर तय करने वाले रवि किशन ने सिनेमा जगत में एक बड़ा काम किया है. उन्होंने दो बड़े सुपरस्टर्स के बीच चल रही दुश्मनी को खत्म कर दिया है. रवि किशन ने खेसारी लाल यादव और पवन सिंह को एक साथ एक मंच पर आमने सामने खड़ा कर दिया. इस रात को उन्होंने ऐतिहासिक रात बताया. रवि किशन ने कहा कि भोजपुरी समाज का हर शख्स इस पल का इतंजार रहा था.
16 जुलाई भोजपुरी सिनेमा के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण दिन था. क्योंकि फिल्म इंड्रस्टी के दो बड़े स्टार्स का आपसी विवाद खत्म हो गया. पवन सिंह को भोजपुरी का पावर स्टार कहा जाता है, वहीं खेसारी लाल यादव को ट्रेंडिंग स्टार कहा जाता है. पावर स्टार और ट्रेंडिंग स्टार के बीच रवि किशन ने विवाद खत्म करने में बहुत ही अहम भूमिका निभाई. इन दोनों के सालों से चले आ रहे विवाद के चलते भोजपुरी विवादित इंडस्ट्री कहा जाने लगा था.
बता दें कि रवि किशन ने फिल्मफेयर फेमिना भोजपुरी आइकॉन्स अवार्ड शो में दोनों सुपरस्टार्स को एक ही मंच पर लाकर खड़ा कर दिया. रवि किशन दोनों सुपरस्टार्स का हाथ एक साथ पकड़े हुए थे और पीछे बॉलीवुड गाना ‘जीना यहां-मरना यहां चल रहा था. पवन सिंह ने रवि किशन से कहा कि भैया आप आदेश दीजिए, वहीं दूसरी तरफ खेसारी लाल यादव ने कहा कि, हम लोगों के बीच झगड़ा पहले कभी था ही नहीं और आगे भी नहीं रहेगा.इसी बीच पवन सिंह ने भी कहा कि अगर आपको मुझसे कोई दिक्कत होगी तो आप मुझसे पूछ सकते हैं वहीं अगर मुझे कोई दिक्कत होगी तो आपसे पूछ सकता हूं, लेकिन परिवार को बीच में मत लाइएगा.