मुंबई: महादेव बेटिंग ऐप विवाद में रणबीर कपूर के बाद अब कुछ और सितारों को ED की तरफ से समन भेजा गया है. ख़बरों की मानें तो उन सितारों में कॉमेडी किंग के नाम से मशहूर कपिल शर्मा भी शामिल है. बता दें कि हिना खान, हुमा कुरैशी और श्रद्धा कपूर जैसे नाम भी शामिल […]
मुंबई: महादेव बेटिंग ऐप विवाद में रणबीर कपूर के बाद अब कुछ और सितारों को ED की तरफ से समन भेजा गया है. ख़बरों की मानें तो उन सितारों में कॉमेडी किंग के नाम से मशहूर कपिल शर्मा भी शामिल है. बता दें कि हिना खान, हुमा कुरैशी और श्रद्धा कपूर जैसे नाम भी शामिल हैं. मीडिया के जानकारी के अनुसार कुल 14 सितारे रडार पर हैं. तो चलिए जानते हैं पूरा मामला…
रिपोर्ट के मुताबिक प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने महादेव बेटिंग ऐप मनी-लॉन्ड्रिंग मामले में पूछताछ के लिए कॉमेडियन कपिल शर्मा, अभिनेत्री हिना खान और हुमा कुरेशी के साथ श्रद्धा कपूर को भी तलब किया है. बता दें कि कुल 100 ऑनलाइन बेटिंग ऐप्स ईडी के रडार पर हैं. हालांकि ये एनआई द्वारा एक ट्वीट के जरिए की गई है. बता दें कि न्यूज एजेंसी एनआई ने एक्स पर ट्वीट करते हुए ईडी के हवाले से लिखा कि ‘ईडी ने महादेव बेटिंद ऐप मामले में कॉमेडियन कपिल शर्मा और अभिनेत्री हुमा कुरेशी को आगाह किया है.’
हालांकि रणबीर कपूर को 6 अक्तूबर यानी आज एजेंसी के रायपुर कार्यालय में उपस्थित होने के लिए कहा गया था लेकिन उन्होंने दो सप्ताह का एक्सटेंशन मांगा है. बता दें कि भिलाई, छत्तीसगढ़ के रहने वाले सौरभ चंद्राकर और रवि उप्पल, इस महादेव बेटिंग ऐप के प्रमोटर हैं और कथित तौर पर इसे दुबई से संचालित करते हैं.
Wagner: प्रिगोझिन की मौत पर रूसी राष्ट्रपति पुतिन ने की टिप्पणी, कहा- अवशेष में पाया गया विस्फोटक