बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. फिल्म ‘चीट इंडिया’ के मेकर्स ने फिल्म का नया पोस्टर जारी किया है. इस पोस्टर में फिल्म का नाम ‘चीट इंडिया’ से बदलकर ‘वाई चीट इंडिया’ किया गया है. ‘चीट इंडिया’ की निर्माता कंपनी की तरफ से बयान जारी कर ये कहा गया है कि, क्योंकि सेंसर बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन (CBSE) को इस पर आपत्ति थी इसलिए फिल्म का नाम बदला गया है.
फिल्म निर्माता कंपनी टी-सीरीज फिल्मस्, इलिपसिस इंटर्टेनमेंट और ईमरान हशमी फिल्मस् ने बताया कि उनकी फिल्म के नाम ‘चीट इंडिया’ को लेकर सेंसर बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन (CBSE)ने आपत्ति दर्ज कराई थी. लंबी बातचीत के बाद भी सेंसर बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन (CBSE)के तरफ से इस नाम से फिल्म रीलीज करने की अनुमति नहीं दी. अनुमति नहीं मिलने के बाद ही फिल्म के मेकर्स को आखिर में ये कदम उठाने पर मजबूर होने पड़ा.
आपको बता दें कि फिल्म का थियेट्रिकल ट्रेलर और टेलीविजन प्रोमो ऑरिजनल नाम से पहले ही सर्टिफिकेशन ले प्रसारित किया जा चुका है. दर्शकों के बीच से फिल्म को लेकर प्रतिक्रियाएं भी आ रहीं हैं. ऐसे में फिल्म रिलीज से ठीक एक हफ्ते पहले फिल्म का नाम ऐसे बदलने में उन्हें काफी परेशानी रही थी. वाई चिट इंडिया फिल्म के निर्माताओं को अब डर है कि रिलीज के आखिरी दौर में नाम बदलना लोगों में कन्फऱ्यूजन क्रिएट कर सकती है. एक्टर इमरान हाशमी और एक्ट्रेस श्रेया धन्वन्तरी की आने वाली ये फिल्म शिक्षा वयवस्था पर आधारित है.
ईमरान हाशमी की कंपनी ईमरान का ये पहला प्रोजेक्ट है.
नई दिल्ली: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव नतीजों के रुझानों में बीजेपी के नेतृत्व वाला महायुति गठबंधन…
सिंगर बादशाह और पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया की शल मीडिया पर दोनों की तस्वीरें और वीडियो…
प्रधानमंत्री मोदी ने एक्स पर लिखा है, विकास की जीत! सुशासन की जीत! एकजुट होकर…
महेश चौगुले पहली बार 2015 में विधायक बने थे और वह पिछले तीन बार से,…
जेएमएम के नेतृत्व वाला गठबंधन 56 सीटें जीतता हुआ दिखाई दे रहा है. वहीं, बीजेपी…
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024 के नतीजे शनिवार को आ गए, लेकिन चुनाव के दौरान इस्लामिक…