Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • समुद्र किनारे बैठे इमरान हाशमी के साथ खुद को धूप से बचाती दिखी श्रेया धनवंतरी, चीट इंडिया से करेंगी बॉलीवुड डेब्यू

समुद्र किनारे बैठे इमरान हाशमी के साथ खुद को धूप से बचाती दिखी श्रेया धनवंतरी, चीट इंडिया से करेंगी बॉलीवुड डेब्यू

एक्टर इमरान हाशमी आखिरी बार फिल्म बादशाहों में नजर आए थे. इमरान एक बार फिर बड़े पर्दे पर वापसी करने के लिए तैयार है. फिल्म चीट इंडिया के जरिए इमरान अगले साल 25 जनवरी 2019 को अपने फैंस के सामने होंगे. उससे पहले फिल्म चीट इंडिया के सेट से उनकी नई फोटो सामने आई है. कोस्टार श्रेया धनवंतरी के साथ समुद्र किनारे बैठे इमरान धूप सेंक रहे है. वहीं फिल्म की लीड एक्ट्रेस श्रेया धनवंतरी खुद को धूप से बचाती दिख रही है. श्रेया धनवंतरी साउथ इंडस्ट्री की टॉप एक्ट्रेस में से हैं जो इस फिल्म के साथ बॉलीवुड में डेब्यू कर रही हैं.

Advertisement
emraan hashmi shooting for his next film cheat india shares photo with female lead star
  • September 10, 2018 11:57 am Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. एक्टर इमरान हाशमी बॉलीवुड में अपनी किसिंग इमेज के लिए जाने जाते हैं. हालांकि, उनकी अगली फिल्म चीट इंडिया में शायद ही फैंस को किसिंग सीन देखने को मिले. अगले साल रिपब्लिक डे पर रिलीज हो रही इमरान हाशमी की चीट इंडिया की शूटिंग लगभग पूरी हो चुकी है. इसी बीच साउथ मुंबई क्लब में सुमद्र किनारे शूट कर रहे इमरान की नई फोटो सामने आई है.

सुमद्र किनारे बैठे इमरान यहां अपनी फिल्म की हीरोइन के साथ दिख रहे है. मूंछ और चश्मा लगाए कैजयुल टीचर लुक में इमरान हैंडसम लग रहे हैं, लेकिन उनकी हीरोइन श्रेया धनवंतरी को मुंबई की धूप सता रही है. अपने हाथों से खुद को धूप से बचाती एक्ट्रेस श्रेया धनवंतरी बॉलीवुड में इमरान के साथ फिल्म चीट इंडिया से डेब्यू कर रही है.

फिल्म की कहानी शिक्षा क्षेत्र में हो रहे भ्रष्टाचार के खिलाफ इमरान लड़ते नजर आएंगे. 25 जनवरी 2019 को रिलीज हो रही इमरान की चीट इंडिया का मुकाबला एक्ट्रेस कंगना रनौत के साथ होगा. कंगना की फिल्म मणिकर्णिका- द क्वीन ऑफ झांसी भी इसी दिन रिलीज हो रही है. फिल्म से कंगना का पहला लुक सामने आ चुका है जिसे फैंस खूब पसंद कर रहे है. 

Cheat India Poster: नकल में ही अकल है मैसेज के साथ इमरान हाशमी ने दिखाई चीट इंडिया की पहली झलक

इमरान हाशमी की अपकमिंग फिल्म चीट इंडिया का लोगो रिलीज, अगले साल 25 जनवरी को रिलीज होगी फिल्म

Tags

Advertisement