Emma Watson Birthday: हैरी पॉटर की ‘हरमायनी’ का रोल से छा गई थीं एमा वाटसन, पढ़ाई के लिए 3 साल नहीं की थी एक्टिंग

मुंबई: हैरी पॉटर में ‘हरमायनी’ का किरदार निभाकर दुनियाभर में मशहूर एक्ट्रेस एमा वाटसन (Emma Watson) को आज कौन नहीं जानता है. वहीं एमा वाटसन का नाम आते ही ‘हैरी पॉटर’ में उनके सबसे पहले सीन की याद दिलाता है. दरअसल इस सीन में एमा यानी हरमायनी छुक-छुक करती रेलगाड़ी में रॉन-हैरी के सामने बैठी […]

Advertisement
Emma Watson Birthday: हैरी पॉटर की ‘हरमायनी’ का रोल से छा गई थीं एमा वाटसन, पढ़ाई के लिए 3 साल नहीं की थी एक्टिंग

Noreen Ahmed

  • April 15, 2023 11:55 am Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

मुंबई: हैरी पॉटर में ‘हरमायनी’ का किरदार निभाकर दुनियाभर में मशहूर एक्ट्रेस एमा वाटसन (Emma Watson) को आज कौन नहीं जानता है. वहीं एमा वाटसन का नाम आते ही ‘हैरी पॉटर’ में उनके सबसे पहले सीन की याद दिलाता है. दरअसल इस सीन में एमा यानी हरमायनी छुक-छुक करती रेलगाड़ी में रॉन-हैरी के सामने बैठी अपनी मासूमियत से सबका दिल जीत लेती है.

पॉपुलर फिल्म हैरी पॉटर में ‘ब्यूटी विद ब्रेन’ बनीं एमा वाटसन रियल लाइफ में भी हरमायनी की तरह ही हैं, लेकिन फिल्मी पर्दे पर आना उनके लिए काफी मुश्किल था. आज हम एमा वाटसन के जन्मदिन के मौके पर आपको उनसे जुड़ी कुछ अनकही बातें बताने जा रहे हैं. आइए जानते है एमा वाटसन से जुड़ी कुछ अनसुनी बातें-

एमा ने अवसर पाकर कमाया नाम

जानकारी के मुताबिक 15 अप्रैल साल 1990 के दिन लव सिटी कहलाने वाले फ्रांस के पेरिस में एमा वाटसन का जन्म हुआ. साथ ही उन्होंने कम उम्र में ही अपने आगे का सफर तय कर लिया था. दरअसल एमा वाटसन ने महज 6 साल की उम्र में एक्टिंग में करियर बनाने का निर्णय ले लिया था. एमा ने अपने इस शौक की ओर कदम बढ़ाते हुए पार्ट टाइम सिनेमाघर स्कूल में सिंगिंग, डांसिंग और एक्टिंग की क्लास लेनी शुरू कर दी थी.

Emma Watson opens up about just how important Hermione is to her: 'She gave  me permission to be who I was'

हरमायनी के रोल के लिए 8 बार दिया ऑडिशन

एक समय था जब एक्ट्रेस एमा वाटसन को हैरी पॉटर के लिए ऑडिशन देने पहुंचीं तो उन्हें एक ही बार में फाइनल नहीं किया था. दरअसल हरमायनी का किरदार पाने के लिए एमा ने काफी पापड़ बेले थे. बता दें इस रोल के लिए एक्ट्रेस को 8 बार ऑडिशन देना पड़ा. वहीं एमा ने बार-बार रिजेक्शन झेलने के बाद भी हार नहीं मानी और अपनी लगन के दम पर आखिरकार हरमायनी का रोल अपने नाम कर लिया.

पढ़ाई के लिए एक्टिंग से बनाई दूरी

दरअसल एक समय था जब शूटिंग में बिजी रहने वाली एमा वाटसन अपनी पढ़ाई के लिए जैसे-तैसे करके वक्त निकाल लेती थीं. बताया जाता है कि एक्ट्रेस अपनी शूटिंग के बाद भी पांच-पांच घंटे ट्यूशन करती थीं. साथ ही स्कूल में सभी विषयों में अच्छे ग्रेड्स से पास होकर एमा ने साल 2014 में ग्रैजुएशन की थी. अपनी पढ़ाई पूरी करने के लिए एमा वाटसन ने एक्टिंग से 3 साल के लिए ब्रेक ले लिया था, जो कि एक एक्टर के लिए एक काफी बड़ा फैसला हैं.

We Women Want में मंच पर बोली अलका लांबा, कहा- ‘आज सरकार के पास बहुमत लेकिन नियत नहीं’

Advertisement