बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. रैपर एमीवे बंटाई की सॉन्ग वीडियो अक्सर यूट्यूब पर ट्रेंड में रहती हैं. गूगल पर एमीवे बंटाई प्रोफाइल या कौन हैं एमीवे बंटाई खूब सर्च किया जाता है. बता दें एमीवे बंटाई का असली नाम बिलाल शेख है लेकिन वो खुद को शाहरुख शेख और एमीवे बंटाई के नाम से पुकारना पसंद करते हैं. एमीवे बंटाई मुंबई के ही रहने वाले हैं. सिर्फ 23 साल की उम्र में एमीवे बंटाई ने खूब नेम और फेम हासिल किया है.
एमीवे बंटाई प्रोफाइल, बायो, विकी और जानिए कौन हैं एमीवे बंटाई?
एमीवे बंटाई का जन्म 13 नवंबर 1995 में मुंबई में हुआ. जिनका असली नाम बिलाल शेख था. बताया जाता है कि वह स्कूली जिंदगी में एमीवे ज्यादा नहीं बोलते थें. उन्होंने रैप की चाहत नॉट अफ्रेड सॉन्ग को सुनने को बाद से हुई. इस सॉन्ग के सुनने के बाद एमीवे ने सॉन्ग के बारे में सभी से पूछा. उस दिन एमी बंटाई को पता चला कि रैप म्युजिक क्या होता है. जिसके बाद एमीवे ने घर लौटकर EMINEM के सॉन्ग सुनने शुरू किए.
एमीवे बंटाई के दोस्तों और करीबियों ने उन्हें खुद के सॉन्ग लिखने और गाने के लिए प्रेरित किया. एमीवे ने अपना पहला गाना GLINT LOCK रिलीज किया. हालांकि पहली वीडियो से एमीवे को लोकप्रियता हासिल नहीं हुई. जिससे खासा है कि उन्हें निराशा हुई होगी. लेकिन एक दिन एमीवे के पिता ने समझाया कि हम हिंदी भाषाई देश में रहते हैं और यहां के लोग हिंदी सॉन्ग सुनना ज्यादा पसंद करेंगे. जिसके बाद एमी बंटाई ने और बंटाई रिलीज किया. जिसे उन्होंने यूट्यूब पर अपलोड किया. यह गाना सोशल मीडिया पर वायरल हो गया और इस वीडियो को 2 मिलियन व्यूज मिले. धीरे धीरे ऐसे ही एमीवे ने अपनी रैप व सॉन्ग वीडियो शेयर करना शुरू की. आज एमी वे भारत के 10 बेस्ट रैपर में से एक हैं.
वहीं एमीवे बंटाई और मशहूर रैपर रफ्तर के बीच का कॉल्ड वोर किसी से नहीं छुप सका है. हाल ही में एमीवे बंटाई का गाना ”समझ में आया क्या” काफी फेमस हुआ जिसका जवाब देते हुए रफ्तार शेख चिल्ली सॉन्ग रिलीज किया.
Happy birthday Badshah: रैपर बादशाह के 33 वें बर्थडे पर देखें उनके टॉप 10 गाने
https://www.youtube.com/channel/UCHmk8iNJHvf5mGN6_pkPc7g
शिवसेना नेता संजय राउत ने रविवार को पूर्व मुख्य न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़ की आलोचना करते…
इत्तेहादे मिल्लत काउंसिल (आईएमसी) के अध्यक्ष मौलाना तौकीर रजा ने एबीपी न्यूज से बात करते…
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव नतीजों का असर सोने के रेट पर देखने को मिल सकता है.…
उत्पन्ना एकादशी हर साल मार्गशीर्ष मास में आती है। पौराणिक कथाओं के अनुसार, इस एकादशी…
रणवीर सिंह की मोस्ट अवेटेड फिल्म के पहले शेड्यूल की पूरी शूटिंग बैंकॉक में हुई,…
उत्तर प्रदेश के संभल में जामा मस्जिद का सर्वे करने गई टीम पर रविवार सुबह…
View Comments
Mi bni bna he helap repr 7874549137