मुंबई: कंगना रनौत की फिल्म ‘इमरजेंसी’ के रिलीज के दिन जैसे-जैसे करीब आ रहे हैं, फिल्म के एक-एक करके सारे किरदार सामने आ रहे हैं। हाल ही में फिल्म से महिमा चौधरी का लुक भी सामने आ गया है। फिल्म में अभिनेत्री मशहूर लेखिका पुपुल जयकर की भूमिका निभा रही हैं। इमरजेंसी से महिमा का जो लुक सामने आया है वो हूबहू पुपुल जयकर से मिल रहा है। कैंसर जैसी बीमारी से रिकवरी के बाद इस फिल्म से महिमा पहली बार पर्दे पर वापसी करेंगी।
पोस्ट शेयर करते हुए मणिकर्णिका फिल्म्स ने कैप्शन में लिखती हैं- पेश है @mahimachaudhry1 जिसने यह सब देखा, और आयरन लेडी को जानने और देखने के लिए दुनिया को एक नजरिया दिया। #पुपुलजयकार मित्र।
जो लोग पुपुल जयकर के बारे में नहीं जानते हैं उन्हें बता दें वो इंदिरा गांधी के काफी करीब मानी जाती थीं। उन्होंने अपनी किताब ‘इंदिरा: ऐन एंटिमेट बायोग्राफी’ में देश की पहली महिला प्रधानमंत्री को लेकर काफी खुलासे किए थे। ये पुपुल ही थीं जिन्होंने कहा था कि इंदिरा गांधी अपने पिता जवाहरलाल नेहरू से अच्छी प्रधानमंत्री थीं। इसके साथ ही उन्होंने अपनी किताब में लिखा है कि, ‘इंदिरा गांधी को आशंका थी कि कहीं मोरारजी सरकार उन्हें गिरफ्तार न करवा दें और यहीं 1975 में इमरजेंसी लगाने का प्रमुख कारण बना।’
कंगना की इस फिल्म का नाम है इमरजेंसी, जिसकी शूटिंग कंगना रनौत ने शुरू कर दी है। इंदिरा गांधी बनीं कंगना रनौत के फर्स्ट लुक के साथ मूवी का एक टीजर वीडियो भी शेयर किया था, इस टीजर में इंदिरा गांधी बनीं कंगना रनौत अमेरिका के राष्ट्रपति को संदेश देने को कहती हैं कि उनके दफ्तर में उन्हें मैडम नहीं ‘सर’ कहा जाता है। कंगना ने लुक, एक्सप्रेशंस से लेकर आवाज़ तक इंदिरा गांधी से मैच करने की काफी कोशिश की है। इस फिल्म के टीजर को देख इतना तो पक्का है कि कंगना अपनी एक्टिंग से फैंस का दिल जीतने वाली हैं।
UP: लड़की को निर्वस्त्र पीटने के मामले में ओपी राजभर का शर्मनाक बयान, कहा- ऐसी घटनाएं तो….
हॉस्टल खाली कराने पर मचा बवाल, दो गुटों में मारपीट के बाद कार्रवाई
साउथ सिनेमा के जाने-माने डायरेक्टर एटली कुमार वरुण धवन और वामिका गब्बी के साथ अपनी…
WhatsApp खोलें, WhatsApp खोलने के बाद कॉर्नर पर तीन लाइन पर क्लिक करें। सेटिंग ऑप्शन…
डॉ. अबे फिलिप को 'द लिवर डॉक्टर' के रूप में जाना जाता है। हाल ही…
जौनपुर फैमिली कोर्ट में अतुल सुभाष बनाम निकिता सिंघानिया मामले में कुछ नई जानकारी सामने…
केंद्र सरकार वन नेशन वन इलेक्शन बिल पर सभी दलों की सहमति बनाना चाहती है,…
16 दिसंबर को महिलाओं की सुरक्षा को लेकर फिर से आवाज उठ रही है। कई…