Advertisement

‘इमरजेंसी’ से मिलिंद सोमन का लुक सामने, सैम मानेकशॉ के लुक में पहचानना मुश्किल

नई दिल्ली : कंगना रनौत की फिल्म ‘इमरजेंसी’ में हर किरदार का लुक सरप्राइज कर रहा है. अनुपम खेर और श्रेयस तलपड़े के बाद अब कंगना की ‘इमरजेंसी’ में मिलिंद सोमन की एंट्री हो चुकी है. बड़ी बात ये कि फिल्म में मिलिंद, सैम मानेकशॉ की भूमिका में नज़र आने वाले हैं. सैम मानेकशॉ के […]

Advertisement
‘इमरजेंसी’ से मिलिंद सोमन का लुक सामने, सैम मानेकशॉ के लुक में पहचानना मुश्किल
  • August 25, 2022 6:00 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली : कंगना रनौत की फिल्म ‘इमरजेंसी’ में हर किरदार का लुक सरप्राइज कर रहा है. अनुपम खेर और श्रेयस तलपड़े के बाद अब कंगना की ‘इमरजेंसी’ में मिलिंद सोमन की एंट्री हो चुकी है. बड़ी बात ये कि फिल्म में मिलिंद, सैम मानेकशॉ की भूमिका में नज़र आने वाले हैं. सैम मानेकशॉ के किरदार में उनका लुक सामने आया है जिसमें उन्हें पहचान पाना मुश्किल हो रहा है.

मिलिंद की एंट्री

किसी ने कल्पना भी नहीं की होगी कि कंगना रनौत ने पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के जीवन पर आधारित अगली फिल्म में मॉडल और अभिनेता मिलिंद सोमन भी नज़र आएंगे. फिल्म के हर किरदार और हर कलाकर की एंट्री सरप्राइज कर रही है. फैंस भी इसे लेकर सुपर एक्साइटेड दिखाई दे रहे हैं. फिल्म रिलीज होने पर क्या धमाल मचेगा ये तो समय ही बताने वाला है.इससे पहले फिल्म की स्टारकास्ट के लुक हैरान कर रहे हैं. बता दें, फिल्म से पहले ही कंगना रनौत, फिर अनुपम खेर और श्रेयस तलपड़े का लुक सामने आ चुका है. वहीं अब मिलिंद सोमन के लुक ने फैंस के होश उड़ा दिए हैं.

कौन थे सैम मानेकशॉ?

फर्स्ट लुक में मिलिंद सोमन, फील्ड मार्शल सैम मानेकशॉ की तरह दिखाई दे रहे हैं. बता दें, सैम मानेकशॉ, 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध के नायक माने जाते हैं. इसलिये फिल्म में उन्हें सैम मानेकशॉ के रोल में देखना काफी अलग अनुभव होने वाला है. कंगना का कहना है कि टैलेंट को देखते हुए उन्हें सैम मानेकशॉ के रोल लिये वो परफेक्ट लगे. इससे पहले अभिनेता विक्की कौशल भी बतौर सैम मानेकशॉ स्क्रीन पर देखे जा चुके हैं. जहां उनके लुक ने भी काफी वाहवाही बटोरी थी.

इंदिरा गांधी बनेंगी कंगना

अभिनेत्री कंगना रनौत की आने वाली फिल्म ‘इमरजेंसी’ 25 जून 2023 को रिलीज होगी। कंगना रनौत फिल्म ‘इमरजेंसी’ में पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के किरदार में नजर आने वाली है। इस फिल्म का निर्देशन कंगना स्वयं करेंगी। वह इस फिल्म में अभिनय करने के साथ इसे प्रोड्यूस भी करने वाली हैं। बता दें कि 25 जून 1975 को इंदिरा गांधी ने पूरे देश में इमरजेंसी लगाई थी।

Delhi Excise Case: बीजेपी बोली- ‘अरविंद केजरीवाल का अहंकार टूटेगा, AAP के पास सवालों का नहीं है जवाब’

Advertisement