रिलीज से पहले विवादों का हिस्सा बनी इमरजेंसी, फिल्म को बैन करने की उठी मांग Emergency became part of controversies before release, demand raised to ban the film
नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत की फिल्म ‘इमरजेंसी’ रिलीज के लिए तैयार है. इस मूवी का ट्रेलर रिलीज हो चुका है और इसे खूब पसंद किया जा रहा है. इमरजेंसी 6 सितंबर को रिलीज होने वाली है और उससे पहले ही यह विवादों का हिस्सा बन गई है. फिल्म पर बैन लगाने की मांग की गई है. शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष हरजिंदर सिंह धामी ने ‘इमरजेंसी’ को सिख विरोधी बताते हुए इस पर रोक लगाने की मांग की.
शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष हरजिंदर सिंह धामी ने फिल्म को सिख विरोधी बताया है. फिल्म और कंगना के खिलाफ FIR दर्ज करने की भी मांग की जा रही है. इतना ही नहीं, उन्होंने फिल्म को पास करने के लिए सीबीएफसी की भी आलोचना की और फिल्म के तथ्यों का विश्लेषण करने के लिए एसजीपीसी के प्रतिनिधियों को शामिल करने की भी मांग की.
हरजिंदर सिंह धामी ने कहा कि पहले भी फिल्मों से जुड़े ऐसे कई मामले सामने आए हैं, जब सिख किरदारों के गलत किरदारों और सिखों की धार्मिक चिंताओं के कारण सिख भावनाएं आहत हुई हैं. उन्होंने केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अश्विनी वैष्णव से कंगना रनौत की इमरजेंसी को तुरंत रोकने की मांग की और कहा कि अब से यह सुनिश्चित किया जाना चाहिए कि सिख विरोधी भावनाओं वाली कोई भी फिल्म रिलीज न हो. हरजिंदर सिंह धामी ने सेंसर बोर्ड में सिख सदस्यों को शामिल करने की मांग की, क्योंकि सिख सदस्यों की अनुपस्थिति के कारण पक्षपातपूर्ण फैसले लिए जा रहे हैं.
Anti-Sikh film Emergency should be banned immediately: @SGPCPresident
-FIR should be filed against Kangana Ranaut for character assasinating Sikhs – Advocate Dhami
Amritsar:
The Shiromani Gurdwara Parbandhak Committee (SGPC) President Advocate Harjinder Singh Dhami has demanded… https://t.co/zN5fMgyYvW— Shiromani Gurdwara Parbandhak Committee (@SGPCAmritsar) August 21, 2024
उन्होंने कहा कि SGPC ने कई बार अपनी आम बैठकों में प्रस्ताव पारित कर सेंसर बोर्ड में सिखों का एक प्रतिनिधि शामिल करने की मांग की है, लेकिन दुख की बात है कि सरकार ने अभी तक कोई एक्शन नहीं लिया. SGPC अध्यक्ष ने कहा कि इस फिल्म पर प्रतिबंध लगाना बहुत जरूरी है, क्योंकि इस फिल्म की रिलीज से सिख समुदाय में काफी गुस्सा और आक्रोश पैदा होना तय है.
Also read…
कैंसर के दर्द को भुलाने के लिए हिना खान रिमझिम बारिश का लुत्फ़ उठाती आईं नजर