नई दिल्ली: यूट्यूबर और ‘बिग बॉस ओटीटी 2’ के विनर एल्विश यादव एक बार फिर सुर्खियों में हैं, लेकिन इस बार वजह कोई नया विवाद नहीं बल्की उनका नया शो है। बता दें एल्विश अब एक और पॉपुलर रियलिटी शो ‘रोडीज एक्सएक्स’ में बतौर गैंग लीडर नजर आने वाले हैं। शो के मेकर्स ने हाल […]
नई दिल्ली: यूट्यूबर और ‘बिग बॉस ओटीटी 2’ के विनर एल्विश यादव एक बार फिर सुर्खियों में हैं, लेकिन इस बार वजह कोई नया विवाद नहीं बल्की उनका नया शो है। बता दें एल्विश अब एक और पॉपुलर रियलिटी शो ‘रोडीज एक्सएक्स’ में बतौर गैंग लीडर नजर आने वाले हैं। शो के मेकर्स ने हाल ही में एक नया प्रोमो जारी किया है, जिसमें एल्विश का परिचय दर्शकों से कराया गया है।
एल्विश यादव, जो हमेशा अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ को लेकर चर्चा में रहते हैं, अब इस बड़े रियलिटी शो का हिस्सा बनकर दर्शकों को एंटरटेन करेंगे। वहीं प्रोमो में एल्विश का जबरदस्त अंदाज देखने को मिल रहा है, जहां वह कहते हैं, हम फाड़ देंगे एक तरफा सिस्टम, चाहे डबल क्रॉस हो या ट्रिपल क्रॉस। एक साइड में हट जाओ, गैंग एल्विश आ रही है।
#ElvishYadav𓃵Meet the New Gang leader of Roadies ✨💖 #ElvishYadav𓃵 pic.twitter.com/Cz3krxgOvF
— Shubham Gupta (@Shubham67429300) October 9, 2024
‘रोडीज एक्सएक्स’ के नए सीजन में एल्विश यादव की एंट्री ने शो के दर्शकों के बीच काफी उत्साह पैदा कर दिया है। शो के मेकर्स ने भी इस नई शुरुआत का के साथ एल्विश के प्रोमो का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया। प्रोमो में उन्हें उनके दमदार अंदाज में एक गैंग लीडर के रूप में दिखाया गया है, जिसमें वह नए मुकाबलों के लिए तैयार दिखे।
इस मौके पर शो के पूर्व होस्ट रणविजय सिंघा ने भी एल्विश का स्वागत किया और उन्हें इस शो का नया सदस्य बनने पर बधाई दी। रणविजय ने एल्विश के शो में शामिल होने की घोषणा करते हुए कहा कि वह शो में नया जोश और उत्साह लाएंगे। एल्विश यादव के इस नए सफर को लेकर उनके फैंस बेहद उत्साहित हैं। सोशल मीडिया पर उनके फैंस खुशी जाहिर कर रहे हैं और शो में उन्हें देखने के लिए बेताब हैं। ‘बिग बॉस ओटीटी 2’ में अपने शानदार प्रदर्शन के बाद एल्विश अब ‘रोडीज एक्सएक्स’ में अपने दमदार अंदाज से सभी का दिल जीतने के लिए तैयार हैं।
ये भी पढ़ें: बिहार: सरकारी स्कूलों की टीचर्स अब नहीं पहन पाएंगी जींस और टी शर्ट, सरकार ने लगाई रोक