Advertisement

Elvish Yadav: लग्जरी लाइफ जीने वाला ‘राव साहब’ की फर्श पर करवटें बदलते बीती जेल में रात

नई दिल्ली: सोमवार को जेल अधिकारियों के अनुसार उनके पिता सहित तीन लोगों ने एल्विश से मुलाकात की, और इस बीच उनके वकील एल्विश की जमानत पर रिहाई की तैयारी करने लगे. बता दें कि एक-दो दिन के अंदर कोर्ट में जमानत अर्जी दाखिल करने की तैयारी की जा रही है. फर्श पर करवटें बदलते […]

Advertisement
Elvish Yadav: लग्जरी लाइफ जीने वाला ‘राव साहब’ की फर्श पर करवटें बदलते बीती जेल में रात
  • March 19, 2024 7:53 am Asia/KolkataIST, Updated 9 months ago

नई दिल्ली: सोमवार को जेल अधिकारियों के अनुसार उनके पिता सहित तीन लोगों ने एल्विश से मुलाकात की, और इस बीच उनके वकील एल्विश की जमानत पर रिहाई की तैयारी करने लगे. बता दें कि एक-दो दिन के अंदर कोर्ट में जमानत अर्जी दाखिल करने की तैयारी की जा रही है.Bigg Boss OTT 2 Winner Is Elvish Yadav. YouTuber Becomes First Wild Card  Contestant To Win Salman Khan Show | TV News, Times Now

फर्श पर करवटें बदलते बीती जेल में रात

बता दें कि रविवार शाम को अदालत के आदेश से एल्विश को लुक्सर जेल ले जाया गया, प्रवेश की अनुमति मिलने के बाद जेल अधिकारियों ने उसे एक क्वारंटीन बैरक में रखा. दरअसल नियमानुसार उन्हें 3 कम्बल दिये गये, बैरक में अकेले ही कंबल बिछा और ओढ़कर रात बिताई जेल प्रशासन कैदी को पहले कुछ दिनों तक क्वारंटाइन बैरक में रखा और बाद में उसकी सुरक्षा और आपराधिकता के कारण उसे नियमित बैरक में भेज दिया जाता है, फिर रविवार शाम को समय पर खाना दिया गया, उसने सब कुछ नहीं खाया. सोमवार सुबह उसे चाय-नाश्ता दिया गया, लेकिन उसने सिर्फ चाय ही पी.Who is Elvish Yadav aka Rao Sahab? - Quora

जेल अधिकारियों के मुताबिक एल्विश जेल में काफी उदास नजर आ रहा था. हालांकि जेल प्रशासन ने उनसे उनकी स्वास्थ्य समस्याओं के बारे में जानकारी मांगी, और उनमें कोई बीमारी नहीं पाई गई. सुबह उनके परिवार के सदस्य और फॉलोवर्स उन्हें लेने के लिए जेल के द्वार पर आए, तो जेल अधीक्षक अरुण प्रताप सिंह ने बताया कि उनके पिता एल्विश यादव समेत तीन लोगों ने सोमवार को मुलाकात की. बैठक का आयोजन जेल नियमों के अनुसार ही किया गया था.

also read: Chandni Bar 2: तब्बू की ‘चांदनी बार’ का सीक्वल बनेगा 24 साल बाद, जानें फिल्म कब देगी दस्तक

Advertisement