Inkhabar logo
Google News
एल्विश यादव पर गिरी गाज, करीबी दोस्त से ईडी ने की पूछताछ

एल्विश यादव पर गिरी गाज, करीबी दोस्त से ईडी ने की पूछताछ

New Delhi: बिगबॉस ओटीटी सीजन 2 के विजेता एल्विश यादव की मुश्किलें थमने का नाम नही ले रही हैं. यूट्यूबर एल्विश यादव को पुलिस ने मार्च 2024 को सांपों का जहर मुहैया कराने के चलते अरेस्ट किया था. अब एल्विश यादव के दोस्त राहुल यादव उर्फ फाजलपुरिया से ईडी पूछताछ कर रही है.

ईडी ने की पूछताछ

एल्विश यादव को नोएडा पुलिस ने रेव पार्टी में सांप का जहर मुहैया कराने के आरोप में मार्च 2024 में गिरफ्तार किया था. उनकी गिरफ्तारी के दौरान सोशल मीडिया पर एल्विश की सांप के साथ एक तस्वीर वायरल हो रही थी, जिसे बाद में एल्विश ने बताया कि ये फोटो उनके दोस्त और सिंगर फाजिलपुरिया के एक गाने के शूट के दौरान की है. जिसके बाद अब ईडी फाजिलपुरिया से अवैध रूप से सांपों का इस्तेमाल करने के कारण उनसे पूछताछ कर रही है.

ईडी ने एल्विश यादव से भी पूछताछ करने के लिए लखनऊ बुलाया था लेकिन एल्विश यादव ने देश ने विदेश में होने का हवाला देकर फिलहाल ईडी की पूछताछ से बच गए हैं, लेकिन एल्विश यादव ने ईडी को भरोसा दिलाया है कि विदेश से लौटने के बाद वो पूछताछ के लिए तैयार रहेंगे.

ईडी ने राहुल यादव उर्फ फाजिलपुरिया को गिरफ्तार कर लखनऊ में तकरीबन 7 घंटे तक पूछताछ की. बता दें कि बॉलीवुड फिल्म ‘कपूर एंड संस’ के गाने ‘लड़की ब्यूटीफुल कर गई चुल्ल’ गाने से राहुल फेमस हो गए थे. राहुल यादव ने लोकसभा चुनाव 2024 में जेजेपी पार्टी से गुरुग्राम सीट से चुनाव लड़ा था. चुनाव में उन्हें हार का सामना करना पड़ा था.

नीट विवाद पर सुप्रीम कोर्ट सख्त, पेपर लीक वाले सेंटर्स की जानकारी मांगी, 11 जुलाई को अगली सुनवाई

रूस पहुंचे प्रधानमंत्री मोदी, पुतिन की सेना ने राष्ट्रगान की धुन बजाकर किया स्वागत

Tags

Elvish YadavElvish Yadav Newselvish yadav snake venom casefazilpuriarahul yadavईडीएल्विश यादवफाजिलपुरियाराहुल यादव
विज्ञापन