YouTuber एल्विश यादव मंगलवार को प्रवर्तन निदेशालय (ED) के लखनऊ यूनिट पहुंचे। यहां उनसे मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में पूछताछ की गई।
नई दिल्ली: YouTuber एल्विश यादव मंगलवार को प्रवर्तन निदेशालय (ED) के लखनऊ यूनिट पहुंचे। यहां उनसे मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में पूछताछ की गई। इस मामले की जांच लखनऊ के जोनल ऑफिस में चल रही है। इससे पहले, ईडी ने एल्विश को 8 जुलाई को पेश होने का नोटिस दिया था, लेकिन विदेश यात्रा के कारण वे नहीं आ पाए थे। इसके बाद उन्हें 23 जुलाई को पेश होने के लिए दूसरा नोटिस भेजा गया था।
#WATCH | Uttar Pradesh: YouTuber Elvish Yadav appeared before ED’s Uttar Pradesh’s Lucknow-based unit for questioning in connection with a money laundering case linked to a snake venom-rave party incident. pic.twitter.com/f8alUAdb2f
— ANI (@ANI) July 23, 2024
लखनऊ के जोनल ऑफिस में पहुंचने पर एल्विश से मीडिया ने कई सवाल किए। एल्विश ने कहा, “मामला कोर्ट में है, इसलिए ज्यादा कुछ नहीं कह सकता। पहले UK में था इसलिए नहीं आ पाया था। अब खुद जानकारी देने आया हूं। यह पहली बार है जब मुझे बुलाया गया है।”
एल्विश यादव पर आरोप है कि उन्होंने रेव पार्टियों में सांप का जहर पहुंचाया। इस मामले में उनके खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग का केस दर्ज किया गया था। आरोपों के बाद प्रवर्तन निदेशालय ने एल्विश पर कार्रवाई की थी।
पीपुल्स फॉर एनिमल्स की संस्था ने एल्विश यादव के खिलाफ नोएडा में रेव पार्टी में सांपों का जहर पहुंचाने का आरोप लगाया था। इस संस्था की संस्थापक पूर्व सांसद मेनका गांधी हैं। 17 मार्च को, पुलिस ने एल्विश के एजेंट और सपेरों को सांप का जहर बेचने के बहाने गिरफ्तार किया था। पुलिस की पूछताछ में एल्विश ने सभी आरोपों को खारिज कर दिया था, लेकिन पुलिस जांच में उनकी संलिप्तता पाई गई थी। इसके बाद ईडी ने मनी लॉन्ड्रिंग का केस दर्ज किया था।
इससे पहले, एल्विश के दोस्त और हरियाणा के मशहूर गायक राहुल यादव उर्फ फाजिलपुरिया से भी ईडी ने पूछताछ की थी। फाजिलपुरिया ने अपने एक गाने में सांपों का इस्तेमाल किया था, जिसके आधार पर ईडी ने उनसे पूछताछ की। ईडी को शक था कि फाजिलपुरिया को सांप एल्विश ने ही मुहैया कराए थे। 17 मार्च को, नोएडा पुलिस ने एल्विश यादव को पार्टियों में सांप के जहर के इस्तेमाल की जांच के सिलसिले में गिरफ्तार किया था।
ये भी पढ़ें: पुंछ में सेना और आतंकियों के बीच मुठभेड़, एक जवान शहीद; घुसपैठ की कोशिश नाकाम