Advertisement

Elon Musk के पिता का नया खुलासा, 41 साल छोटी सौतेली बेटी संग अफेयर

नई दिल्ली : दुनिया के सबसे अमीर शख्स एलन मस्क के जीवन और उनके लाइफस्टाइल पर दुनिया की नज़र रहती है. अब उनके पिता एरोल मस्क ने एक चौंका देने वाला खुलासा किया है. हाल ही के एक इंटरव्यू में उन्होंने अपनी 41 वर्ष छोटी सौतेली बेटी से अफेयर होने की बात कही है. एलन […]

Advertisement
Elon Musk के पिता का नया खुलासा, 41 साल छोटी सौतेली बेटी संग अफेयर
  • July 18, 2022 4:01 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली : दुनिया के सबसे अमीर शख्स एलन मस्क के जीवन और उनके लाइफस्टाइल पर दुनिया की नज़र रहती है. अब उनके पिता एरोल मस्क ने एक चौंका देने वाला खुलासा किया है. हाल ही के एक इंटरव्यू में उन्होंने अपनी 41 वर्ष छोटी सौतेली बेटी से अफेयर होने की बात कही है.

एलन मस्क के पिता ने किया खुलासा

51 वर्षीय एलन मस्क आज दुनिया के सबसे अमीर शख्स हैं. हाल ही के एक इंटरव्यू में उनके पिता Errol Musk ने अपनी सौतेली बेटी संग अफेयर की बात कबूली है. इतना ही नहीं उनके इस अफेयर के बाद दूसरे बच्चे के जन्म होने का भी खुलासा किया है. बता दें, एलन मस्क के पिता एरोल मस्क की उम्र इस समय 76 साल है जिनका अपनी 35 वर्षीय सौतेली बेटी Jana Bezuidenhout संग अफेयर रहा है. उम्र का अंदाजा लगाएं तो दोनों की उम्र में कुल 41 वर्ष का फासला है. इससे पहले Errol और Jana के एक बच्चे का भी खुलासा हुआ था.

दोनों की है एक बेटी

एलन मस्क के पिता एरोल मस्क ने अपने हाल ही के एक इंटरव्यू में कहा है कि 3 साल पहले, उनकी सौतेली बेटी के साथ संबंध बनाने के बाद उन्हें एक बेटी हुई थी. एरोल ने कहा है कि ये चाइल्ड अनप्लांड रहा था. एक न्यूज़ चैनल को इंटरव्यू देते हुए उनके पिता ने खुलासा किया कि उनके दूसरे बच्चे का जन्म 2019 में हुआ था. दोनों बच्चे अभी बेजुइडेनहाउट के साथ ही साथ में रह रहे हैं. बहरहाल एरोल मस्क का कहना है कि अब वह जना के साथ नहीं रहते हैं.

हम सब प्रजनन के लिए हैं- एरोल

बता दें, जना बेजुइडेनहाउट एरोल मस्क की दूसरी पत्नी Heide की बेटी हैं. साल 1979 में एलन मस्क की मां Maye Musk से अलग होने के बाद के पिता एरोल मस्क ने Heide Bezuidenhout से शादी की थी. इस बीच Maye Musk और Errol Musk के भी तीन बच्चे- एलन, किम्बल और टोस्का हैं. वह बताते हैं कि जब उनके परिवार को उनके और जना के इस रिश्ते के बारे में पता चला था तब वह काफी नाराज़ हुए थे. अपनी 41 साल की बेटी के साथ संबंध बनाने पर एरोल का कहना है कि ‘केवल एक चीज जिसके लिए हम पृथ्वी पर हैं, वह है प्रजनन करना.’

महाराष्ट्र: पूछताछ के लिए ईडी कार्यालय पहुंचे संजय राउत, कहा- जिंदगी में कभी गलत काम नहीं किया

Advertisement