नई दिल्ली: इन दिनों टेस्ला के सीईओ एलन मस्क अपनी निजी जिंदगी को लेकर काफी सुर्ख़ियों में है। उन पर गूगल के को-फाउंडर सर्गेई ब्रिन की पत्नी निकोल शनहान के साथ अफेयर के आरोप लगे हैं। अब इन आरोपों पर दुनिया के सबसे अमीर शख्स एलन मस्क ने चुप्पी तोड़ी है। वो कहते हैं, ‘सर्गेई […]
नई दिल्ली: इन दिनों टेस्ला के सीईओ एलन मस्क अपनी निजी जिंदगी को लेकर काफी सुर्ख़ियों में है। उन पर गूगल के को-फाउंडर सर्गेई ब्रिन की पत्नी निकोल शनहान के साथ अफेयर के आरोप लगे हैं। अब इन आरोपों पर दुनिया के सबसे अमीर शख्स एलन मस्क ने चुप्पी तोड़ी है। वो कहते हैं, ‘सर्गेई और मैं दोस्त हैं। कल रात हम दोनों एक साथ पार्टी में थे। मैंने तीन साल में केवल दो बार निकोल को देखा है। हमारे बीच ऐसा कुछ नहीं है।’
एलन मस्क ने अफेयर के दावों को खारिज किया है। वो इतने में नहीं रुकते और आगे कहते हैं, उन्होंने एक अरसे से सेक्स नहीं किया है। मस्क ने ट्वीट के जरिए कहा, ‘मैंने लंबे समय से किसी के साथ संबंध नहीं बनाए हैं।’ दरअसल, मस्क से कुछ यूजर्स ने सवाल पूछे थे। जिसके जवाब में उन्होंने कहा कि यहां तक कि मैंने छुट्टियों में भी किसी से संबंध नहीं बनाए हैं।
दरअसल, वॉल स्ट्रीट जर्नल की एक रिपोर्ट में दावा किया गया कि एलन मस्क का निकोल शनहान (गूगल के सह-संस्थापक सर्गेई ब्रिन की पत्नी) के साथ अफेयर है। इसमें यह भी कहा गया कि अफेयर के कारण सर्गेई ब्रिन और उनकी पत्नी के बीच तलाक तक की नौबत आ गई। मालूम हो कि ब्रिन ने 2008 के आर्थिक संकट के दौरान मस्क की इलेक्ट्रिक कार कंपनी टेस्ला की मदद भी की थी।
एलन मस्क हॉलीवुड और अभिनेत्री नताशा बैसेट की अफेयर की खबरें आई थीं। 50 वर्षीय मस्क अब अपनी उम्र से 23 साल छोटी हॉलीवुड हसीना को डेट कर रहे थें। बता दें नताशा केवल 27 वर्ष की हैं जो एलन के साथ एक ओपन रेस्टोरेंट में लंच करती स्पॉट हुई थी।