एलन मस्क : अभिनेता भी हैं ट्विटर के नए मालिक, इन फिल्मों-शोज़ में दिखाई दिए..

नई दिल्ली, इन दिनों एलन मस्क की चर्चा तेज है. लेकिन आप नहीं जानते होंगे कि ट्विटर के नए मालिक और दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति एलन एक अभिनेता भी हैं. उनको कुछ फिल्मों और शोज़ में कैमियो रोल में देखा गया है. आइये आपको उन फिल्मों के बारे में बताते हैं.

टोनी स्टार्क के साथ दिखे मस्क

मार्वल यूनिवर्स को तो कोई अमूमन ही नहीं पहचानता होगा. मार्वल स्टूडियोज का फेमस किरदार आयरन मैन की फिल्म में एलन मस्क भी नज़र आये थे इस बात से लेकिन आप में से कई लोग अपरिचित होंगे. आपको बता दे, टोनी स्टार्क जो मार्वल के किरदार का नाम है एक अरबपति है जिसको रियल लाइफ में एलन मस्क से जोड़कर भी देखा जाता रहा है. लेकिन पर्दे पर रियल और रील दोनों किरदारों की एंट्री भी एक साथ हो चुकी है. आपको बता दे, 2010 में आयी आयरन मैन 2 में एलन मस्क को स्क्रीन पर एक पार्टी के दौरान टोनी स्टार्क के साथ देखा जा सकता है.

द बिग बैंग थ्योरी का भी रहे हिस्सा

इसके अलावा एलन मस्क को हावर्ड वोलोविट्ज़ के किरदार में बिग बैंग थ्योरी में भी देखा जा चुका है. ये शो काफी प्रसिद्द सिटकॉम था. जिसे आज भी काफी पसंद किया जाता है. इसी शो में वह बाद में यंग शेल्डन भी बनकर सामने आये थे.

दो एनिमेटेड स्टोरी में भी आये नज़र

इसके अलावा भी एलन मस्क टेलीविज़न की दो एनिमेटेड स्टोरीज में नज़र आये है. ये दोनों हैं, द सिम्पसंस और साउथ पार्क. शायद आपको उन्हें स्क्रीन पर देखने की आदत न हो. लेकिन इसमें भी आपका दोष नहीं. लेकिन अगर आपने कभी एलन मस्क को सुना हो तो आपको उनकी आवाज़ की भी पहचान होगी तो आपको ये जानकर हैरानी होनी चाहिए कि एलन मस्क बतौर वॉइस आर्टिस्ट भी रिक एंड मोरटी में काम कर चुके हैं. इसके बाद भी उन्हें क्रिस हेमस्वॉर्थ की फिल्म मैन इन ब्लैक में भी काम करते पाया गया था.

ट्विटर के मालिक बन चुके हैं मस्क

एलन मस्क अब माइक्रो ब्लॉग्गिंग साइट ट्विटर के मालिक बन चुके हैं. जहां उन्होंने अब ट्विटर को 44 अरब डॉलर (भारतीय रुपयों में 3.40 लाख करोड़ में) में खरीद लिया है.

यह भी पढ़े:

गुरुग्राम के मानेसर में भीषण आग, मौके पर दमकल की 35 गाड़ियां

Tags

"Elon MuskElon Musk billionaireElon Musk filmElon Musk film listElon Musk Iron Man 2Elon Musk latest newselon musk newsElon Musk Robert Downey JrElon Musk The Big Bang TheoryElon Musk tv cameo
विज्ञापन