Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • एली अवराम ने पद्मावत के गाने ‘बिन्ते दिल’ पर किया बैली डांस, फैंस बोले- Awwwsome

एली अवराम ने पद्मावत के गाने ‘बिन्ते दिल’ पर किया बैली डांस, फैंस बोले- Awwwsome

एली अवराम ने सोशल मीडिया पर अपना लेटेस्ट डांस वीडियो शेयर किया है. जिसमें वो पद्मावत फिल्म के गाने बिन्ते दिल गाने पर डांस करती नजर आ रही है. एली की इस वीडियो काफी पसंद किया जा रहा है. 11 फरवरी को पोस्ट किए इस वीडियो को अबतक करीब 5 लाख लोग देख चुके हैं.

Advertisement
Elli AvRam’s Belly Dance
  • February 23, 2018 11:39 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

मुंबई. बिग बॉस रियलिटी शो के क्वीन और एक्ट्रेस एली अवराम इन दिनों सोशल मीडिया पर छाई हुईं हैं. एली अवराम बेहतरीन एक्टर ही नहीं बल्कि डांसर भी है, इस बात से हर कोई वाकिफ है. हाल में ही ऐली ने अपने लेटेस्ट डांस वीडियो को इंस्टाग्राम से शेयर किया है. जिसमें वो बेहतरीन डांस मूव्स करती दिखाई दे रही है. इस डांस वीडियो को काफी पसंद किया जा रहा है. बता दें इन दिनों एली का नाम हार्दिक पांड्या से जुड़ा जा रहा है.

मॉडल और एक्ट्रेस एली अवराम ने अपने नए डांस का वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में वह बैली डांस कर रही हैं और बैकग्राउंड में फिल्म पद्मावत का गाना बिन्ते दिल बज रहा है. इस वीडियो को सोसल मीडिया पर उनके फैंस के द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है. 11 फरवरी को पोस्ट किए इस वीडियो को अबतक करीब 5 लाख लोग देख चुके हैं. इस पोस्ट पर एली के फैंस ने नाइस, खूबसूरत जैसे हजारों कमेंट किए हैं.

बता दें एली आजकल अपने अफेयर को लेकर चर्चा में छाई हुई हैं. खबरें हैं कि एली इन दिनों भारतीय ऑल राउंडर हार्दिक पांड्या को डेट कर रही हैं. दरअसल कुछ दिनों पहले हार्दिक के भाई की शादी में भी स्पॉट किया गया था. हालांकि उन्होंने मीडिया में इन खबरों को अफवाह बता कर टाल दिया था. स्वीट से एली ने मीडिया से कहा था कि लोगों का काम है बातें बनाना. ऐसे अफवाहों पर भरोसा करना गलत होगा. मुझे इन सब बातों पर कुछ सफाई देने की जरूरत नहीं है.

https://www.instagram.com/p/BfD_OroF1LF/?utm_source=ig_embed

प्रियंका चोपड़ा की हमशक्ल है ये अमेरिकी मॉडल, इंटरनेट पर मचा रही हैं धूम

शोएब इब्राहिम के साथ निकाह पढ़ने के लिए ससुराल सिमर का फेम दीपिका कक्कड़ ने किया धर्म परिवर्तन

सैटरडे- सैटरडे गाने पर करण जौहर का डांस देख अभिषेक बच्चन ने दिया ये रिएक्शन

Tags

Advertisement