डब्बू रतनानी द्वारा कराए गए फोटोशूट में बिग बॉस की एक्स कंटेस्टेंट एली अवराम ने अच्छी अच्छी हीरोइनों के पसीनें छोड़ा दिए हैं. एली अवराम की सेक्सी, हॉट और बिकिनी वाली फोटो अक्सर सोशल मीडिया पर छाई रहती हैं. एक बार फिर एली अवराम की इस बोल्ड फोटो ने इंस्टाग्राम पर सनसनी मचा दी है.
बॉलीवुड डेस्क, मुंबई: कलर्स के पॉपुलर शो बिग बॉस की एक्स कंटेस्टेंट एली अवराम इन दिनों अपने हॉट, सेक्सी और बोल्ड फोटोशूट की वजह से छाईं हुई हैं. मशहूर फोटोग्राफर डब्बू रतनानी द्वारा कराए लेटेस्ट फोटोशूट में एली अवराम का सेक्सी लुक छाया हुआ है. एली अवराम ने इस फोटो में ब्लैक टॉप और ब्लू शॉर्ट पैंट पहना हुआ है. इस फोटो को उनके फैंस खूब पसंद कर रहे हैं. बता दें डब्बू रतनानी इन दिनों अपने 2018 का ग्लैमरस कैलेंडर की वजह से सुर्खियों में हैं.
एली अवराम के लेटेस्ट फोटो को डब्बू रतनानी ने शूट किया है. डब्बू रतनानी बॉलीवुड के मशहूर फोटोग्राफर हैं जो अक्सर बड़े सितारों का फोटोशूट करते नजर आते हैं. हाल ही में डब्बू रतनानी ने सनी लियोनी, करीना कपूर, अनुष्का शर्मा और शाहरुख खान समेत कई सितारों का फोटोशूट किया था. बता दें एली अवराम ने बिग बॉस के होस्ट सलमान खान के साथ जमकर फ्लर्ट किया था. बिग बॉस हाऊस से निकलने के बाद एली अवराम को कई फिल्मों और वीडियो एल्बम के ऑफर भी आए.
एली अवराम अक्सर अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से सेक्सी, बिकिनी और बोल्ड फोटो शेयर करती नजर आती हैं. एली के इंस्टाग्राम पर 2 मिलियन से ज्यादा फॉलोअर्स हैं. एली अवराम ने बिग बॉस के बाद कपिल शर्मा की फिल्म ‘किस-किस को प्यार करूं’ और अक्षय कुमार की ‘हाउसफुल 3’ हिट फिल्म में काम किया. मीडिया में एली अवराम इंडिया क्रिकेट टीम के हार्दिक पांड्या के रिलेशन की खबरों ने भी खूब जोर पकड़ा था.
बता दें इससे पहले भी डब्बू रतनानी एली अवराम का फोटोशूट कर चुके हैं. पिछले बार फोटोशूट के लिए एली ब्लैक बिकिनी अवतार में नजर आई थीं. उस दौरान भी एली को हॉट अवतार में काफी पसंद किया गया था.
https://www.instagram.com/p/BnJKjblFEaD/?hl=en&taken-by=elliavrram
https://www.instagram.com/p/Bi8vzxDlFLD/?utm_source=ig_embed
https://www.instagram.com/p/BmxshnKlZdW/?hl=en&taken-by=elliavrram
https://www.instagram.com/p/BmYnx8cl8wH/?hl=en&taken-by=elliavrram
https://www.instagram.com/p/BmECJl1gHkE/?hl=en&taken-by=elliavrram
डब्बू रतनानी ने किया सनी लियोनी का सेक्सी फोटोशूट, बिकिनी पहन बीच पर दिए ऐसे पोज कि
एली अवराम ने बोल्ड फोटो शेयर कर फैंस से पूछा ये सवाल, फैंस ने बांधे तारीफों के पुल
https://www.youtube.com/watch?v=3GMAkzjJN2I