Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Elli Avram Chamma Chamma Song Released: उर्मिला मातोंडकर के बाद छम्मा-छम्मा सॉन्ग पर यूपी-एमपी हिला रही हैं एली अवराम

Elli Avram Chamma Chamma Song Released: उर्मिला मातोंडकर के बाद छम्मा-छम्मा सॉन्ग पर यूपी-एमपी हिला रही हैं एली अवराम

Elli Avram Chamma Chamma Song: एक बार फिर से छ्म्मा-छम्मा सॉन्ग आप सभी के सामने आ गया है.एट्रेस उर्मिला मातोंडकर के बाद एक्ट्रेस एली अवराम सैंया इस सॉन्ग पर थिरकी रही हैं. अरशद वारसी की फिल्म फ्रॉड सैंया के इस गाने को एक बार फिर से वापस लाया गया है. ये गाना उर्मिला मातोंडकर की फिल्म चाइना गेट के छ्म्मा- छम्मा गाने का नया वर्जन है.

Advertisement
Elli Avram Chamma Chamma Song
  • December 14, 2018 1:58 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई: एक्ट्रेस उर्मिला मातोंडकर का छम्मा-छम्मा सॉन्ग एक बार फिर से आप सभी के सामने आ गया है. अरशद वारसी की फिल्म फ्रॉड सैंया में एक्ट्रेस एली अवराम इस सॉन्ग पर थिरकती नजर आ रही हैं. ये गाना उर्मिला मातोंडकर की फिल्म चाइना गेट के छ्म्मा गाने का नया वर्जन है. इस गाने को रिलीज होते ही दर्शक इसको बेहद पसंद कर रहें हैं. इस बार हॉट और सेक्सी एक्ट्रेस एली अवराम अपने सेक्सी बेली डांस और हॉट लुक्स से इस गाने में तड़का लगा रही हैं. इनका ये गाना सोशल साइट पर आग लगा रहा है. इसमें अरशद वारसी के ठुमके को भी आप देख पाएंगे. एनर्जी से भरपूर इस सॉन्ग में आप अपने आपको डांस करने से रोक नहीं पाएंगे.

एली अवराम ने अपने इंस्टाग्राम पेज पर इस गाने का नया पोस्टर भी शेयर किया था. रंग बिरेंगे मिर चोली लहंगे में नजर आ रही एली अवराम जमीन पर लेटी काफी हॉट लग रही है.नेहा कक्कड़, रोमी, अरुण और इक्का की आवाज में नया छम्मा छम्मा गाना सभी के  सामने है.

एली अवराम सोशल मीडिया पर अपनी हॉट और सेक्सी फोटो शेयर करती रहती है. हॉट बिकिनी फोटो के अलावा सेमी न्यूड फोटो के जरिए एली अवराम अपने फैन्स के साथ अपनी सेक्सी फोटो शेयर करना नही भूलती. एली अवराम को बॉलीवुड में सलमान खान के शो बिग बॉस से पहंचान मिली. आज एली की एक झलक पाने के लिए दर्शक बेताब रहते हैं. एली कई स्टेज शो में अपने जलवे बिखरते हुए नजर आ चुकी हैं. 

Elli AvrRam Chamma Chamma Look: उर्मिला मातोंडकर के छम्मा छ्म्मा गाने के बाद एली अवराम के सेक्सी डांस का इंतजार, जल्द यूट्यूब पर होगा रिलीज

Chhamma Chamma Song First Look: फ्रॉड सैंया से छम्मा छम्मा गाने का फर्स्ट लुक रिलीज, एली अवराम ने तेज की फैंस की धड़कन

 

 

 

 

Tags

Advertisement