Ek Ladki Ko Dekha Toh Aisa Laga song Ishq Mitha Poster: एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा फिल्म का गाना इश्क मिठा जल्द रिलीज होने वाला है. इस गाने की रिलीज से पहले गाने का फर्स्ट लुक सामने आ गया है जिसमें सोनम कपूर के साथ अनिल कपूर डांस करते नजर आ रहे हैं.
बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. सोनम कपूर, अनिल कपूर और राजकुमार राव की फिल्म एक लड़की तो देखा तो ऐसा लगा एक फरवरी को रिलीज होने जा रही है. इस फिल्म का इंतजार दर्शक बेसब्री से कर रहे हैं. पहली बार सिल्वर स्क्रीन पर पापा अनिल कपूर के साथ सोनम कपूर अभिनय करती नजर आएंगी इस फिल्म में भी अनिल कपूर उनके पिता की भूमिका निभा रहे हैं, फिलहाल तो फिल्म का गाना इश्क मिठा रिलीज होने जा रहा है. इस गाने का फर्स्ट लुक सामने आया है जिसमें सोनम कपूर अनिल कपूर संग डांस करती नजर आ रही हैं.
बता दें एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा का टाइटल अनिल कपूर और मनीषा कोईराला की फिल्म 1942: अ लव स्टोरी के एक सुपरहिट गाने से लिया गया है जिसका निर्देशन शैली चोपड़ा कर रही हैं, फिल्म में लंबे समय बाद अनिल कपूर के साथ जूही चावला की जोड़ी देखने को मिलेगी. फिल्म का ट्रेलर और एक गाना पहले रिलीज हो चुका है जोकि दर्शकों को काफी पसंद आया. सोनम कपूर इस फिल्म में पहली बार अपने पसंदीदा स्टार राजकुमार राव के साथ नजर आने वाली है. कई मायनों में ये फिल्म दर्शकों के लिए खास होने वाली है.
आपको बता दें हाल ही में सोनम कपूर अपनी फिल्म एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा की टीम के साथ द कपिल शर्मा शो में प्रमोशन के लिए आई थीं. शो में मस्ती के साथ फिल्म का जबरदस्त प्रमोशन भी हुआ. इसके बाद सोनम ने राजकुमार राव के साथ अपनी एक फोटो भी शेयर की. अब देखना होगा फिल्म एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा बॉक्स ऑफिस पर कितना धमाल मचाती है.
Checking off ‘Dance with @AnilKapoor to a wedding song in a film’ from my bucket list. #IshqMitha releases soon.#EkLadkiKoDekhaTohAisaLaga #LetLoveBe @RajkummarRao @iam_juhi @ShellyCDhar @RochakTweets @navrajhansnavi @HarshdeepKaur @guggss @VVCFilms @foxstarhindi @saregamaglobal pic.twitter.com/49QqKLgXof
— Sonam K Ahuja (@sonamakapoor) January 12, 2019