बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. बॉलीवुड अभिनेता अनिल कपूर, सोनम कपूर आहूजा, जूही चावला और राजकुमार राव का फिल्म एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा जल्द ही बॉक्स ऑफिस पर दस्तक देने जा रहा है. सोनम कपूर, अनिल कपूर और राजकुमार राव इन दिनों फिल्म एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा के प्रमोशन में ही जुटे हुए हैं. इसी सिलसिले में फिल्म की टीम कपिल शर्मा के प्रोग्राम द कपिल शर्मा शो के सेट पर पहुंची है. कपिल शर्मा के शो में सोनम कपूर ने आनंद आहूजा के साथ शादी को लेकर कई खुलासे किए हैं.
जी हां अभिनेता अनिल कपूर, सोनम कपूर, राजकुमार राव और जूही चावला अपनी फिल्म एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा के प्रमोशन के चलते कपिल शर्मा के शो द कपिल शर्मा के सेट पर पहुंचे. कपिल शर्मा के सेट पर सोनम कपूर ने अपनी शादी को लेकर कई खुलासे किए. शो के दौरान जब अनिल कपूर से कपिल शर्मा ने पूछा कि क्या आप कपूर के लिए लड़का ढूंढ रहे थे, इस पर अनिल कपूर ने तुरंत रिप्लाई करते हुए कहा कि उन्होंने ऐसा कभी नहीं किया.
इस पर सोनम कपूर ने खुलासा करते हुए बताया कि वो कब और कैसे मिले थे और उन्होंने इसके बाद अपने पैरेंट्स को अपने बारे में बताया. इसके अलावा उन्होंने यह भी बताया कि आनंद को तो चूड़ा के बारे में भी नहीं पता था कि चूड़ा होता क्या है. सोनम कपूर ने आगे यह भी बताया कि स्वरा भास्कर उनकी काफी अच्छी फ्रेंड हैं और उनकी शादी में आनंद के जूते चुराने के लिए उन्होंने काफी प्लानिंग भी की थी. इसके अलावा कपिल शर्मा ने शो के दौरान शादी के बाद तुरंत काम पर लौटने को लेकर सोनम कपूर की खूब बढ़ाई भी की है.
एक्टर यश की अपकमिंग फिल्म टॉक्सिक काफी चर्चा में है। इस फिल्म का टीजर आ…
तिरुपति/विशाखापट्टनम। आंध्र प्रदेश के तिरुपति मंदिर के परिसर में भगदड़ मच गई है। जिसमें गिरकर दबने…
तलाक की खबरों के बीच धनश्री ने पहली बार इंस्टाग्राम स्टोरी शेयर की है। उन्होंने…
प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने सोमवार-6 जनवरी को लिबरल पार्टी के भारी दबाव में आखिरकार इस्तीफा…
कई बार फिल्मी दुनिया के सीन असल जिंदगी में भी देखने को मिलते हैं. लेकिन…
प्रीतिश नंदी का 73 साल की उम्र में अपनी आखिरी सांस ली है। प्रीतिश के…