ELKDTAL Cast on Kapil Sharma Show: मशहूर कॉमेडियन कपिल शर्मा के प्रोग्राम द कपिल शर्मा शो के सेट पर अभिनेता अनिल कपूर, सोनम कपूर आहूजा, जूही चावला और राजकुमार राव पहुंचे. कपिल शर्मा के शो में फिल्म एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा के प्रमोशन के लिए फिल्म की टीम पहुंची है, यह एपिसड 27 जनवरी को प्रसारित किया जाएगा. शो के दौरान सोनम कपूर अपनी शादी को लेकर भी कई बड़े खुलासे करेंगी.
बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. बॉलीवुड अभिनेता अनिल कपूर, सोनम कपूर आहूजा, जूही चावला और राजकुमार राव का फिल्म एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा जल्द ही बॉक्स ऑफिस पर दस्तक देने जा रहा है. सोनम कपूर, अनिल कपूर और राजकुमार राव इन दिनों फिल्म एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा के प्रमोशन में ही जुटे हुए हैं. इसी सिलसिले में फिल्म की टीम कपिल शर्मा के प्रोग्राम द कपिल शर्मा शो के सेट पर पहुंची है. कपिल शर्मा के शो में सोनम कपूर ने आनंद आहूजा के साथ शादी को लेकर कई खुलासे किए हैं.
जी हां अभिनेता अनिल कपूर, सोनम कपूर, राजकुमार राव और जूही चावला अपनी फिल्म एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा के प्रमोशन के चलते कपिल शर्मा के शो द कपिल शर्मा के सेट पर पहुंचे. कपिल शर्मा के सेट पर सोनम कपूर ने अपनी शादी को लेकर कई खुलासे किए. शो के दौरान जब अनिल कपूर से कपिल शर्मा ने पूछा कि क्या आप कपूर के लिए लड़का ढूंढ रहे थे, इस पर अनिल कपूर ने तुरंत रिप्लाई करते हुए कहा कि उन्होंने ऐसा कभी नहीं किया.
इस पर सोनम कपूर ने खुलासा करते हुए बताया कि वो कब और कैसे मिले थे और उन्होंने इसके बाद अपने पैरेंट्स को अपने बारे में बताया. इसके अलावा उन्होंने यह भी बताया कि आनंद को तो चूड़ा के बारे में भी नहीं पता था कि चूड़ा होता क्या है. सोनम कपूर ने आगे यह भी बताया कि स्वरा भास्कर उनकी काफी अच्छी फ्रेंड हैं और उनकी शादी में आनंद के जूते चुराने के लिए उन्होंने काफी प्लानिंग भी की थी. इसके अलावा कपिल शर्मा ने शो के दौरान शादी के बाद तुरंत काम पर लौटने को लेकर सोनम कपूर की खूब बढ़ाई भी की है.
Kapil ne jab poocha ek sawaal, dekhiye kyun aayi Sonam ko apne Mummy ki yaad! Dekhiye #TheKapilSharmaShow mein, iss Sat-Sun, raat 9:30 baje. @KapilSharmaK9 @kikusharda @haanjichandan @Krushna_KAS @bharti_lalli @sumona24 @RochelleMRao @banijayasia @sonamakapoor @AnilKapoor pic.twitter.com/FRo9m9T7E4
— sonytv (@SonyTV) January 23, 2019