YouTube पर वर्ल्ड टॉप 100 में 11 भारतीय गाने, भारत से सबसे ऊपर दीपिका पादुकोण की ‘पद्मावती’ का घूमर

यू-ट्यूब पर दुनिया भर में 24 नवंबर से 30 नवंबर के बीच जो 100 गाने टॉप पर रहे उसमें भारत से 11 गाने शामिल हैं. दीपिका पादुकोण की चर्चित और विवादित फिल्म 'पद्मावती' का घूमर गाना भारत से इस लिस्ट में सबसे ऊपर है जिसका ग्लोबल रैंक 34वां है.

Advertisement
YouTube पर वर्ल्ड टॉप 100 में 11 भारतीय गाने, भारत से सबसे ऊपर दीपिका पादुकोण की ‘पद्मावती’ का घूमर

Aanchal Pandey

  • December 12, 2017 9:52 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

यूट्यूब ने नवंबर के आखिरी हफ्ते में विश्वभर में सबसे ज्यादा सर्च किए गए 100 गानों की लिस्ट जारी की है. इस लिस्ट में फिलहाल सबसे ऊपर ‘Hawana’ है. Shape of you  और Bam bam tam tam जैसे हिट गानों के बीच इस लिस्ट में 11 भारतीय गानों ने भी अपनी जगह बनाई है. इस गानों के वीडियो को लोग द्वारा अब तक लाखों बार देखा जा चुका है. कुछ सूची में ऊपर की ओर बढ़ रहे हैं जबकि कुछ नीचे भी जा रहे हैं.

भारतीय गानों में सबसे पहले 34वें नंबर पर विवादित फिल्म ‘पद्मावती’ का गाना ‘घूमर’ है. इस गाने को श्रेया घोषाल और स्वरूप खान ने गाया है. इस गाने के सूपरहिट होने की एक वजह इसका महलनुमा सेट ,दीपिका पादुकोण की महंगी ज्वेलरी और भारी-भरकम लहंगा भी है. ये सूची में नीचे गिरता दिखाई पड़ रहा है.

https://youtu.be/Ek17-Sh7jtA

वहीं उदित नारायण का गाया हुआ फिल्म ‘मशीन’ का गाना ‘तू चीज बड़ी है मस्त’ 44वें नंबर पर  ट्रेंड कर रहा है. हालांकि सूची में यह नीचे गिरता जा रहा है लेकिन इसे अब तक 19.2 मिलीयन बार देखा गया है.

57वें नंबर पर फिल्म जुड़वां 2 का गाना ‘आ तो सही’ का वीडियो लोगों ने 15.7 मिलीयन बार देखा है. मीत ब्रदर्स का ये गाना सूची में नीचे होता जा रहा है.

63वें नंबर पर प्रेम रतन धन पायो के टाइटिल सांग का वीडियो खूब देखा जा रहा है. इसका वीडियो  अबतक यूट्यूब पर 14.2 मिलीयन बार देखा गया. सूची में यह गाना फिलहाल ऊपर की ओर बढ़ रहा है. इस गाने को सिंगर पलक मुच्छल ने गाया है.

इसके ठीक बाद 64वें नंबर पर अरिजीत सिंह का गाया फिल्म ‘आशिकी-2’ का गाना ‘तुम ही हो’ ट्रेंड कर रहा है. इसे अब तक लगभग 14.1 मीलियन लोगों ने देखा है. सूची में ये गाना ऊपर की ओर बढ़ रहा है.

79वें नंबर पर चल रहे पंजाबी सिंगर गुरु रंधावा के गाने ‘हाईरेटेड गबरु’ के वीडियो को 12.7 मीलियन बार देखा गया. इस लिस्ट में ये गाना ऊपर की ओर बढ़ रहा है.

मोनाली ठाकुर और मीत ब्रदर्स का फिल्म बाघी का गाना ‘छम छम’ यूट्यूब पर 82वें नंबर पर चल रहा है. 12.5 मिलीयन बार देखा गया ये वीडियो अब इस सूची में नीचे होता जा रहा है.

वहीं 84वें नंबर पर फिल्म ‘जग्गा जासूस’ के गाने ‘गलती से मिस्टेक’ के वीडियो को लोगों ने 12 मिलीयन बार देखा है. अरिजीत सिंह का गाया हुआ ये गाना अब लिस्ट में नीचे होता जा रहा है.

इसके ठीक बाद 85वें नंबर पर फिल्म ‘एमएस धोनी’ का गाना ‘कौन तुझे’ का वीडियो भी खूब हिट हो रहा है. पलक मुच्छल के इस गाने को 11.9 मिलीयन बार यूट्यूब पर देखा गया है. वहीं ये गाना इस ट्रेंडिंग सूची में ऊपर की ओर बढ़ रहा है.

https://youtu.be/UVbcaG2tfSE

86वें नंबर पर देव नेगी और नेहा कक्कड़ गाया का फिल्म ‘जुड़वा 2’ का गाना ‘चलती है क्या 9 से 12’ का वीडियो लगभग 11.9 मिलीयन बार देखा गया. ये फिल्म और ये गाना दोनों ही पुरानी फिल्म ‘जुड़वा’ और उसके एक गाने का रीमेक हैं. ये गाना इस सूची में नीचे जा रहा है.

89वें नंबर पर ‘गोलमाल अगेन’ के गाने ‘मैंने तुझको देखा’ का वीडियो 11.6 मीलियन बार देखा गया. इस गाने को सिंगर नीरज श्रीधर ने गाया है. ये गाना भी इस ट्रेंडिंग सूची में नीचे जा रहा है.

91वें नंबर पर मलयाली गाने ‘जिमिक्की कम्मल’ का वीडियो लगभग 11.2 मीलियन बार देखा गया है. इस गाने को विनीत श्रीनिवासन ने गाया है. फिलहाल ये भी लिस्ट में नीचे जा रहा है.

YouTube पर दुनिया के टॉप 100 में शामिल 16 भारतीय सिंगर, भारत से सबसे आगे हैं अरिजीत सिंह

Video:  अक्सर 2  के  जाना वे  गाने में इस एक्टर से साथ इंटीमेट हुईं जरीन खान

https://www.youtube.com/watch?v=D8nKOVAsFBs

Tags

Advertisement