Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Electric Cycle: एमएस धोनी मेड-इन-इंडिया इलेक्ट्रिक साइकिल चलाते दिखें, तस्वीरें हुई वायरल

Electric Cycle: एमएस धोनी मेड-इन-इंडिया इलेक्ट्रिक साइकिल चलाते दिखें, तस्वीरें हुई वायरल

नई दिल्ली : भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान एम.एस. धोनी को कारों और मोटरसाइकिलों का बड़ा प्रेमी भी माना जाता है. उनके गैराज में कई कारों और मोटरसाइकिलों का कलेक्शन है. बता दें कि इससे एक बार फिर सोशल मीडिया पर हलचल मच गई है, और चेन्नई सुपर किंग्स के विकेटकीपर और बल्लेबाज को […]

Advertisement
Electric Cycle:
  • March 30, 2024 7:26 am Asia/KolkataIST, Updated 9 months ago

नई दिल्ली : भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान एम.एस. धोनी को कारों और मोटरसाइकिलों का बड़ा प्रेमी भी माना जाता है. उनके गैराज में कई कारों और मोटरसाइकिलों का कलेक्शन है. बता दें कि इससे एक बार फिर सोशल मीडिया पर हलचल मच गई है, और चेन्नई सुपर किंग्स के विकेटकीपर और बल्लेबाज को भारतीय निर्मित फोल्डिंग इलेक्ट्रिक बाइक की सवारी करते देखा गया है. MS Dhoni gets the EMotorad Doodle V3 e-cycle. Check out its price | HT Autoदरअसल वीडियो में माही को कैजुअल ड्रेस में सड़क पर इलेक्ट्रिक बाइक चलाते देखा जा सकता है. पिछले कुछ दिनों में इस वीडियो को करीब 1.7 मिलियन व्यूज हासिल किए हैं.

जानें क्या है इसमें खास

बैटमैन स्टार इलेक्ट्रिक व्हीकल एक फोल्डेबल इलेक्ट्रिक बाइक है जिसकी टॉप स्पीड 25 किमी/घंटा है. इसे पारंपरिक पैडल बाइक की तरह इस्तेमाल किया जा सकता है, और इसे पूरी तरह से इलेक्ट्रिक मोड में या ज्यादा असिस्टेंस वाली राइड के लिए दोनों के कंबिनेशन के साथ चलाया जा सकता है.MS Dhoni snapped riding a Doodle V3 e-bicycle - Electric Vehicles News |  The Financial Express

इसमें 12.75 Ah बैटरी पैक मिलता है और ये एक बार फुल चार्ज करने पर 60 किमी तक की रेंज देती है. बता दें कि ई-बाइक में 7-स्पीड शिमैनो गियर सिस्टम भी है. इसके साथ ही इसमें एक एलसीडी डिस्प्ले भी है. दरअसल कई मॉडर्न दोपहिया वाहनों की तरह इसमें यूएसबी चार्जिंग पोर्ट भी मिलता है. ये पहली बार नहीं है जब धोनी को 2 पहिया वाहन पर देखा गया है और उनकी सवारी के वीडियो हमेशा वायरल हो जाते हैं. उनकी नवीनतम पसंद ने विशेष रूप से रुचि जगाई है क्योंकि ये परिवहन के पर्यावरण के अनुकूल साधन को बढ़ावा देता है.

राजू पाल हत्याकांड में सभी आरोपी दोषी करार, उम्रकैद की सजा का एलान

Advertisement