Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Election Commission issues show cause notice to Zee TV &TV: एंड टीवी और जी टीवी ने किया नरेंद्र मोदी सरकार की योजनाओं का बखान तो चुनाव आयोग ने भेजा नोटिस

Election Commission issues show cause notice to Zee TV &TV: एंड टीवी और जी टीवी ने किया नरेंद्र मोदी सरकार की योजनाओं का बखान तो चुनाव आयोग ने भेजा नोटिस

Election Commission issues show cause notice to Zee TV &TV: इलेक्शन कमीशन ने कांग्रेस की शिकायत के बाद एंड टीवी और जी टीवी को अपने शो के दौरान नरेंद्र मोदी सरकार की योजनाओं की तारीफ करने पर कारण बताओ नोटिस जारी किया है. अभी तक चैनल की तरफ से इस नोटिस का कोई भी जवाब नहीं आया है. पिछले दिनों चैनल की तरफ से कहा गया था कि उन्होंने किसी प्रकार

Advertisement
Election Commission stays release of Vivek Oberoi starrer PM Narendra Modi Biopic till lok sabha election 2019
  • April 10, 2019 12:16 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई: छोटे पर्दे पर सबसे चर्चित शो भाभी जी घर पर है और तुझसे है राबता ने थोड़े दिन पहले अपने एपिसोड़ में मोदी सरकार की कई स्कीम की तारीक थी. इसके बाद कांग्रेस ने इसका इलेक्शन कमीशन को इसकी शिकायत की थी. इन सभी क्रियाकलाप के बाद इलेक्शन कमिशन एक्शन के मूड में आ गया है. इलेक्शन कमशीन ने इन दोनों सीरियल के ब्रॉडकास्ट करने वाले चैनल जी टीवी और एंड टीवी को कारण बताओ नोटिस जारी है. बताते चले की इस शो के दौरान नरेंद्र मोदी सरकार की उज्जवला योजना, स्वच्छ भारत अभियान और मुद्रा लोन जैसी तमाम योजनाओं की जमकर तारीफ की गई थी. कांग्रेस के मुताबिक बीजेपी ऐसे ही पेड न्यू वर्जन जी मराठी सीरियल तुला पाथे पर भी चलाने की योजना बना रहे थे. 

कांग्रेस स्पोक पर्सन सचिन सावंत ने इलेक्शन कमीशन के इस फैसले का स्वगात किया है. इस दौरान उन्होंने कहा कि वह इस प्रकार के निर्णय का ही इंतजार कर रहे थे. सचिन ने कहा कि यह बहुत गंभीर मामला है और टीवी चैनल ने कॉड ऑफ कंडक्ट का उल्लंघन किया है इसलिए इन चैनलों का लाइसेंस रद्द करना चाहिए. 

चैनल की ओर से इस प्रकार के नोटिस पर कोई भी जवाब नहीं आया है. वही इस  चैनल के स्पोकपर्सन ने इसके विरोध करते हुए कहा कि वह जनता की इच्छा के अनुसार कोई भी कंटेट तैयार करते हैं. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि वह जी हमेशा चैनल की गाइडलाइन के मुताबिक की कंटेट तैयार करता है. इसके अलावा कुछ एपिसोड में भारतीय सरकार की स्कीम की तारीफ करने पर उन्होंने कहा कि उन्होंने जनता की इच्छा के अनुसार रचनात्मक कंटेट शो में इस्तेमाल किया था. 

https://www.youtube.com/watch?v=wrF90UiBeP4

बताते चले की थोड़े दिन पहले बीजेपी के चैनल नमो टीवी पर नरेंद्री मोदी सरकार के कटेंट चलाने को लेकर भी काफी विवाद हुआ था. यही नहीं चुनाव आयोग ने इसका विरोध जताने के बाद इस चैनल पर काफी सख्ती जताई थी. साल 2019 का लोकसभा चुनाव को लेकर सभी पार्टियों में हचलच मची हुई है. कल यानी 11 अप्रैल से लोकसभा चुनाव की वोटिंग शुरु होगी. 

Supreme Court Rafale Deal Hearing Social Media Reactions: नरेंद्र मोदी सरकार को राफेल मामले पर सुप्रीम कोर्ट का झटका, सोशल मीडिया यूजर्स बोले- विपक्ष की सबसे बड़ी जीत

LIC New Money Back Plan 2019: एलआईसी के नए मनी बैक प्लान से जुड़े फायदों के बारे में जानें यहां

 

Tags

Advertisement