Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Ekta Kapoor’s Dayan Teaser: एकता कपूर के शो डायन का टीजर रिलीज, रोंगटे खड़े कर देगा ये खौफनाक वीडियो

Ekta Kapoor’s Dayan Teaser: एकता कपूर के शो डायन का टीजर रिलीज, रोंगटे खड़े कर देगा ये खौफनाक वीडियो

Ekta Kapoor's Dayan Teaser: एंड पिक्चर्स पर प्रसारित होने वाले एकता कपूर के अपकमिंग शो डायन का फर्स्ट लुक वीडियो सामने आ चुका है. शो डायन का फर्स्ट लुक टीजर वीडियो बेहद डरावना है, जिसे देखकर आपके रोंगटे खड़े हो सकते हैं. बता दें कि शो डायन में टीवी की हॉट एक्ट्रेस टीना दत्ता लीड रोल में नजर आएंगी.

Advertisement
Ekta Kapoor's Dayan Teaser
  • November 16, 2018 2:53 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. मशहूर टीवी और फिल्म प्रोड्यूसर एकता कपूर के अपकमिंग शो डायन का फर्स्ट टीजर सामने आ चुका है. &TV पर दिखाया जाने वाला शो डायन सुपरनेचुरल शक्तियों पर आधारित है. डायन शो की कहानी एक रहस्यमयी इंसान के चारों ओर घूमती नजर आएगी. एकता के शो डायन का फर्स्ट लुक देखकर आपको राजकुमार राव और एकता कपूर की फिल्म स्त्री की याद आ जाएगी. डायन शो में पहले टीवी एक्ट्रेस अदा खान लीड रोल में नजर आने वाली थीं, लेकिन अब शो में अदा की जगह टीना दत्ता मुख्य भूमिका में नजर आएंगी.

अंग्रेजी वेबसाइट बॉलीवुड लाइफ के इंस्टाग्राम अकाउंट पर शो डायन का टीजर वीडियो शेयर किया गया. शो की टीजर बेहद डरावना है. इसे देखकर आप भी डर के मारे कांपना शुरू कर सकते हैं. वीडियो में डायन की बहुत लंबी चोटी दिखाई दे रही हैं. इसके साथ ही डायन के ऊपर चलती हुई कई जिंदा छिपकली आपके रोंगटे खड़े कर सकता है. इसके अलावा कुर्सी पर बैठी डायन का अवतार किसी की भी धड़कने रोक सकता है.

इसके अलावा वीडियो में डायन के उल्टे पैर लोगों देख आप भी हैरान रह सकते हैं. लेकिन क्या ये डायन टीना दत्ता है. इस बात कि तो हम भी मुहर नहीं लगा रहे हैं, लेकिम टीना दत्ता डायन में मुख्य भूमिका में जरूर नजर आने वाली हैं. बता दें कि टीना दत्ता इससे पहले टीवी सीरियल शनि में नजर आई थीं.

https://www.instagram.com/p/BqO8RiSFrE9/

 

Tags

Advertisement