Ekta Kapoor Stalker Arrested: महीने भर से एकता कपूर का पीछा कर रहे शख्स को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी का नाम सुधीर राजेंद्र सिंह है. जो की एक कैब ड्राइवर है. बहुत ज्यादा परेशान होने के बाद एकता कपूर ने पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद शख्स को गिरफ्तार कर लिया गया. पूछताछ के बाद आरोपी को आज कोर्ट में पेश किया जाएगा.
बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. टीवी जगत की मशहूर प्रोड्यूसर और डायरेक्टर एकता कपूर का पीछा करने वाले शख्स को मुंबई पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी नाम सुधीर राजेंद्र सिंह बताया जा रहा है. जो की हरयाणा का रहने वाला है. साथ ही उम्र 32 साल बताई जा रही है. बताया जा रहा है कि आरोपी करीबन महीने भर से एकता कपूर का पीछा कर रहा था, जिससे परेशान आ कर एकता कपूर ने मुंबई पुलिस को शिकायत कर दी थी, जिसके बाद अब पुसिल ने उस शख्य को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं एक रिपोर्ट के मुताबिक आरोपी शख्स हरियाणा का बताया जा रहा है. साथ ही बताया जा रहा है कि वो शख्स नौकरी पाने के लिए एकता कपूर से मिलना चाहता था.
आरोपी ने एकता कपूर से संपर्क करने की कईं कोशिशें की. लेकिन हर बार एकता के गार्ड्स ने उसे पकड़ लिया और उसे दूर रहने की चेतावनी दी. इसके बावजूद आरोपी ने एकता कपूर का पीछा करना नहीं छोड़ा. साथ ही पुलिस ने बताया कि 30 से ज्यादा बार ये शख्स एकता को मंदिर और जिम जाते हुए रोक चुका था. एकता कपूर के बार-बार नजरअंदाज करने के बाद भी वो लगातार उनका पीछा करता रहा.
https://www.instagram.com/p/BvOGxy0H4R3/
हद तो तब हो गई जब आरोपी एकता कपूर का पीछा करता हुआ मंदिर तक पहुंच गया, जिसके एकता कपूर के सिक्योरिटी गार्ड ने उसे रोका और दोबारा ना दिखने की चेतावनी दी. लेकिन फिर भी वो शख्स मंदिर के बाहर उनका इंतजार करने लगा, जिसके बाद एकता ने पुलिस को इसकी सुचना दी. पुलिस के मुताबिक, सुधीर राजेंद्र सिंह ने अंधेरी वेस्ट के उसी जिम में मेंबरशिप ली है, जिसमें एकता कपूर जाती हैं.
https://www.instagram.com/p/Bun-CgoHv-g/
बता दें कि शिकायत के बाद सोमवार रात उसे गिरफ्तार किया गया था. इसके अलावा शख्स पर धारा 354 (D) के तहत शिकायत दर्ज की गई है. सीसीटीवी और कुछ तकनीकी सबूतों की मदद से आरोपी को अंधेरी वेस्ट वीरा देसाई रोड से ढूंढ निकाला गया. मामले की जांच की जा रही है. साथ ही पुलिस ये भी जांच रही है कि सुधीर राजेंद्र सिंह को एकता कपूर के बारे में इतनी जानकारी मिली कैसे.
https://www.instagram.com/p/Bt2XCsYHiSx/
इसके अलावा एकता कपूर की बात करें तो एकता कपूर फिल्म अभिनेता जितेंद्र की बेटी हैं और अपने शो नागिन-3 की वजह से लोगों की चहेती बनी हुई हैं. नागिन 3 दर्शकों को काफी पसंद आ रहा है और इसी लोकप्रियता को देखते हुए शो के मेकर इस शो में कई बदलाव ला रहे हैं. जिसकी वजह से शो टीआरपी लिस्ट में भी टॉप पर बना हुआ है.
https://www.instagram.com/p/Bu1Ym0cHEsG/
https://www.instagram.com/p/BtsuPlunD6d/
https://www.instagram.com/p/Bs9k7YbnWeM/