Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • एकता कपूर ने लगाई अरफीन की क्लास, आखिर क्यों कह दी ऐसी बात….

एकता कपूर ने लगाई अरफीन की क्लास, आखिर क्यों कह दी ऐसी बात….

नई दिल्ली: बिग बॉस 18 में प्रेमी नजर आ रहे हैं। एकता कपूर ने शो फ्राइडे वार में सलमान खान की जगह ली है। एक्ट्रेस ने घर में खड़े होकर स्टॉकिंग्स क्लास में वॉक किया। एकता ने सबसे पहले विवियन, रजत और चाहत पांडे की क्लास ली. इसके बाद उन्होंने सारा अरफीन खान के गेम […]

Advertisement
Ekta Kapoor started Arfeen's class, why did she say such a thing...
  • November 9, 2024 11:15 am Asia/KolkataIST, Updated 1 month ago

नई दिल्ली: बिग बॉस 18 में प्रेमी नजर आ रहे हैं। एकता कपूर ने शो फ्राइडे वार में सलमान खान की जगह ली है। एक्ट्रेस ने घर में खड़े होकर स्टॉकिंग्स क्लास में वॉक किया। एकता ने सबसे पहले विवियन, रजत और चाहत पांडे की क्लास ली. इसके बाद उन्होंने सारा अरफीन खान के गेम का भी सबके सामने खुलासा किया. इसके साथ ही उन्होंने सारा से सवाल-जवाब भी किए.

 

बुरा व्यवहार किया

 

गुरुवार के एपिसोड में सारा अरफीन ने घरवालों के साथ काफी बुरा व्यवहार किया. उन्होंने ईशा और अविनाश को बुरी तरह निशाना बनाया और धक्का दे दिया. एकता कपूर ने कहा कि चेहरे के आधार पर वह सारा को अपने नागिन सीरियल में कास्ट कर सकती हैं। वहीं उन्होंने कहा कि कहानी कुछ ऐसा है कि सारा एक नागिन के सामने खड़ी हैं और नागिन उनकी ओर बढ़ती है, डांस करती है और फिर कॉफी फेंकती है. अगले एपिसोड में नागिन आपको डस लेती है और नागिन मर जाती है। हालांकि इसके बाद ही एकता ने सारा को बड़ी जहर फैक्ट्री कहा था.

 

मुद्दा क्यों नहीं बनाया?

 

बता दें कि इसके बाद एकता ने सारा से सवाल किया कि उन्होंने कॉफी क्यों फेंकी थी. इस पर सारा ने कहा क्योंकि उस वक्त विवियन के सामने घर के नियम तोड़े जा रहे थे और उन्होंने कुछ नहीं कहा था. एकता ने उनसे पूछा कि क्या उन्होंने खुद एक नियम तोड़ा है? एकता कपूर ने परिवार वालों से कहा कि जब सारा की वजह से घर में चायपत्ती नहीं आई तो किसी ने इसका मुद्दा क्यों नहीं बनाया? एकता ने कहा कि ये मुद्दा विवियन के समय में उठता है तो सारा के समय में क्यों नहीं?

 

माफी भी मांगी

 

एकता ने सारा अरफीन से भी उनके कमेंट्स को लेकर बात की. उन्होंने सारा से कहा कि वह महिला सशक्तिकरण की बात करती हैं, तो जब उन्होंने पति-पत्नी और ईशा, अविनाश और ऐलिस के बारे में बात की, तो क्या वह महिला सशक्तिकरण था? इस पर सारा ने कहा कि यह गलत था और इसके लिए उन्होंने अगले दिन ईशा से माफी भी मांगी। इसके बाद एकता कपूर ने घर वालों से पूछा कि क्या सारा ने वैसा व्यवहार इसलिए किया क्योंकि वह नॉमिनेट हो गई थीं। इस बात पर परिवार के कुछ सदस्य एकता कपूर से सहमत हुए. हालांकि सारा ने इस बात से इनकार किया है.

 

ये भी पढ़ें: बीमार होने पर भी काम कर रही हैं नुसरत भरूचा, यहां जानें उनकी सेहत के बारे में…

Advertisement