Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Ekta Kapoor Son Name: एकता कपूर ने दिया बेटे को ये खास नाम, जानिए इस नाम का नाना जितेंद्र से क्या है कनेक्शन

Ekta Kapoor Son Name: एकता कपूर ने दिया बेटे को ये खास नाम, जानिए इस नाम का नाना जितेंद्र से क्या है कनेक्शन

Ekta Kapoor Son Name: टीवी प्रोड्यूसर एकता कपूर सेरोगेसी के जरिए मां बनी हैं. इसकी जानकारी उन्होंने गुरुवार को सोशल मीडिया साइट इंस्टाग्राम में दी. उन्होंने बताया कि उन्होंने अपने बच्चे का नाम रवि कपूर रखा है. बता दें कि उन्होंने अपने बेटे का नाम पिता जितेंद्र कपूर के नाम पर रखा है. बॉलीवुड में डेब्यू से पहले जितेंद्र कपूर का नाम रवि कपूर ही था.

Advertisement
Ekta Kapoor Son Name
  • January 31, 2019 10:47 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. मशहूर टीवी और फिल्म प्रोड्यूसर एकता कपूर सेरोगेसी के जरिए मां बन गई हैं. यह जानकारी एकता कपूर ने सोशल मीडिया साइट इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर करते हुए दी है. पोस्ट में उन्होंने बताया कि उन्होंने अपने लड़के का नाम रवि कपूर रखा है. यह नाम उनके पिता और अभिनेता जितेंद्र कपूर के नाम पर दिया है. बॉलीवुड फिल्म में डेब्यू से पहले जितेंद्र कपूर का नाम रावी कपूर था. बता दें कि रावी का जन्म जनवरी की 27 तारीख को हुआ था.

अपने इंस्टाग्राम पोस्ट पर एकता कपूर ने लिखा कि भगवान की कृपा से, उन्होंने जीवन में कई सफलताओं को देखा है, लेकिन उनके जीवन में इस खूबसूरत बच्चे के आने की भावना पूरी दुनिया से अलग है. वे व्यक्त भी नहीं कर सकती कि उनके बच्चे के जन्म ने मुझे कितना खुश किया है. जीवन में सब कुछ उस तरह से नहीं होता जैसा आप चाहते हैं, लेकिन उन अड़चनों का हमेशा समाधान होता है. उन्होंने समाधान पाया और आज वे मां बनकर बहुत धन्य महसूस कर रही हूं. यह उनके और उनके परिवार के लिए एक भावनात्मक क्षण है और वे एक मां होने के इस नए सफर की शुरुआत करने के लिए इंतजार नहीं कर सकती. उन्होंने अपने पोस्ट में डॉ नंदिता पलशेतकर को धन्यवाद देते हुए कहा कि उनके निरंतर समर्थन और मार्गदर्शन के कारण ही वे सपना पूरा कर पाई.

बता दें कि कुछ साल पहले एकता कपूर के भाई तुषार कपूर सेरोगेसी के जरिए पिता बने थे. उनके बेटे का नाम लक्ष्य है और वह स्टार किड की पार्टी में नियमित रूप से हिस्सा लेते रहते हैं.

https://www.instagram.com/p/BtTD8u_ne50/?utm_source=ig_embed

Ekta Kapoor Blessed With A Baby Boy: भाई तुषार कपूर के बाद सरोगेसी के जरिए एकता कपूर बनीं बेटे की मां

Kangana Ranaut Latest Video: बर्फीली वादियों के बीच स्कीइंग करती क्वीन कंगना रनौत ने मनाया मणिकर्णिका की सक्सेस का जश्न

https://www.youtube.com/watch?v=NNrB0aRmmCg

Tags

Advertisement