Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • एकता कपूर की छूट गई हंसी जब कसौटी जिंदगी की 2 के प्रोमो को शाहरुख खान की कुछ कुछ होता है से किया कनेक्ट

एकता कपूर की छूट गई हंसी जब कसौटी जिंदगी की 2 के प्रोमो को शाहरुख खान की कुछ कुछ होता है से किया कनेक्ट

एकता कपूर का शो कसौटी जिंदगी की 2 25 सितंबर से शुरु हो गया है. शो को प्रमोट करने के लिए एकता कपूर एक भी मौका नहीं छोड़ रही है. फैंस भी शो के पहले एपिसोड की जमकर तारीफ कर रहे है. हाल ही में एकता ने एक वीडियो शेयर किया है जिसमें काजोल और शाहरुख खान की फिल्म कुछ कुछ होता है का लाल दुपट्टा वाला सीन अब कसौटी जिंदगी 2 तक पहुंच गया है.

Advertisement
the journey of red dupatta from kuch kuch hota hai to kausauti zindgii kay 2
  • September 26, 2018 4:42 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. साल 2000 का फेवरेट एकता कपूर का शो कसौटी जिंदगी की का दूसरा पार्ट अपनी नई कहानी और किरदारों के साथ एक बार फैंस के सामने है. बीती रात 8 बजे शो का पहला एपिसोड ऑन एयर हुआ जिसे फैंस खूब पसंद कर रहे है. एक तरफ जहां फैंस नई प्रेरणा एरिका फर्नाडिस और अनुराग पार्थ समथान की जोड़ी को पसंद कर रहे है, वहीं शो की प्रोड्यूसर एकता कपूर ने सोशल मीडिया पर शो से जुड़ा एक फनी वीडियो शेयर किया है. वीडियो में शाहरुख खान और काजोल की हिट फिल्म कुछ कुछ होता है का एक फेमस सीन दिखता है जिसमें काजोल का लाल दुपट्टा उड़ रहा है.

बाद में ये लाल दुपट्टा शाहरुख खान के चेहरे पर आ गिरता है जो सीन कसौटी जिंदागी के 2 के प्रोमो से है. प्रोमों में एसआरके शो के किरदारों की कहानी बताते नजर आ रहे हैं जिस पर ईस्ट इंडिया कंपनी ने उनकी फिल्म कुछ कुछ होता है का ये सीन मिक्स कर फैंस को हंसने का मौका दिया है. एकता भी खुद इस वीडियो को देख अपनी हंसी नहीं रोक पाई.

कुछ कुछ होता है फिल्म काजोल और शाहरुख की दोस्ती और प्यार पर बनी थी. फिल्म का लाल दुपट्टा वाला सीन फैंस को आज भी याद है. वहीं अब इस लाल दुपट्टे का सफर एकता कपूर के शो कसौटी जिंदगी 2 तक पहुंच गया है जिसे फैंस खूब पसंद कर रहे है. शो के पहले एपिसोड में हर किरदार से फैंस वाकिफ हुए फिलहाल उन्हें इंतजार है हिना खान के कमोलिका के रोल का. तो देखना ना भूले हर रात 8 बजे से सोमवार से शुक्रवार को स्टार प्लस पर.

https://www.instagram.com/p/BoLXtW-gxRn/?utm_source=ig_embed

https://youtu.be/kwMUZ-P3TP8

Tags

Advertisement