Advertisement

Ekta Kapoor On Nagin 6 : पता था नागिन 6 की थीम से हो जाउंगी ट्रोल, पूरी तरह से थी तैयार – एकता कपूर

Ekta Kapoor On Nagin 6  नई दिल्ली, Ekta Kapoor On Nagin 6  नागिन 6 सीजन की थीम को लेकर अब इंटरनेट पर कई लोग एकता कपूर को काफी ट्रोल करते नज़र आ रहे हैं. पर इसपर उनकी जो प्रतिक्रिया है उससे तो यही लग रहा है की एकता पहले से ही सब जानती थी. नागिन […]

Advertisement
Ekta Kapoor On Nagin 6 : पता था नागिन 6 की थीम से हो जाउंगी ट्रोल, पूरी तरह से थी तैयार – एकता कपूर
  • February 12, 2022 7:51 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

Ekta Kapoor On Nagin 6 

नई दिल्ली, Ekta Kapoor On Nagin 6  नागिन 6 सीजन की थीम को लेकर अब इंटरनेट पर कई लोग एकता कपूर को काफी ट्रोल करते नज़र आ रहे हैं. पर इसपर उनकी जो प्रतिक्रिया है उससे तो यही लग रहा है की एकता पहले से ही सब जानती थी.

नागिन 6 में नाग-नागिन महामारी को देंगे मात

नागिन सीरीज के इस सीजन की थीम काफी अलग है. जिसमें नाग-नागिन कोरोना से लड़ते हुए नज़र आने वाले हैं. आपको बता दें शो की इस बार की थीम कोरोना महामारी पर आधारित है. पहले शो के टीज़र पर ही लोग इस थीम का मज़ाक बना रहे थे. ट्रेलर आने के बाद तो ट्रोलिंग और भी बढ़ गयी. एकता कपूर बताती हैं कि ये कॉन्सेप्ट उन्हें एक दोस्त के द्वारा मिला था. साथ ही शो के पिछले दो सीजन फ्लॉप होने के कारण वह इस साल कुछ अलग करना चाहती थी.

नागिन के इस थीम पर हो रही ट्रोलिंग

एकता बताती हैं की इस टॉपिक और नागिन के किसी भी एपिसोड को जोड़ना लोगों को रास नहीं आ रहा. जिसे लेकर लोग उन्हें तरह-तरह से ट्रोल कर रहे हैं. साथ ही उन्होने बताया की उन्हें ट्रोलिंग की पूरी उम्मीद थी. क्योंकि ये थीम बाकी प्लॉट से बिलकुल हटकर है. उनका कहना है कि उन्होने इस मुद्दे को बड़े ही संवेदनशील तरीके के साथ लिया है. जब मेरी दोस्त ने मुझे ये टॉपिक सजेस्ट किया तो मुझे ये लगा की मैं देश से रिलेटेड टॉपिक्स पर काम तो कर ही नहीं रहीं हूँ. जिसके बाद मैंने ये टॉपिक चुना, हालाँकि मैं जानती थी कि मुझे बहुत ही गालियां पड़ने वाली हैं. ऐसा कोई और चहेता मेकर करता तो शायद हाल कुछ ऐसा नहीं होता.

 

यह भी पढ़ें:

Hijab Row: कर्नाटक में बढ़ते विवाद के बीच शिक्षण संस्थान 16 फरवरी तक किए गये बंद

Horrific Accident in Rajasthan भिवाड़ी में निर्माणाधीन इमारत हुई जमींदोज, एक की मौत- दर्जन भर मजदूर हुए घायल

 

देश और दुनिया की ताजातरीन खबरों के लिए हमे फॉलो करें फेसबुक,ट्विटर

 

Advertisement