Ekta Kapoor ने ‘कंगना’ को बताया ‘तापसी’ की सस्ती कॉपी, बताई समानता

नई दिल्ली : एकता कपूर को हिंदी सिनेमा में बॉस लेडी के नाम से भी जाना जाता है. एकता एक बार फिर बॉलीवुड की टैलंटेड अभिनेत्री कही जाने वाले तापसी पन्नू के साथ अपनी थ्रिलर फिल्म को लेकर हाजिर होने वाली हैं. बता दें, एकता कपूर अपने कई प्रोजेक्ट्स में कंगना रनौत के साथ भी […]

Advertisement
Ekta Kapoor ने ‘कंगना’ को बताया ‘तापसी’ की सस्ती कॉपी, बताई समानता

Riya Kumari

  • July 28, 2022 6:12 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली : एकता कपूर को हिंदी सिनेमा में बॉस लेडी के नाम से भी जाना जाता है. एकता एक बार फिर बॉलीवुड की टैलंटेड अभिनेत्री कही जाने वाले तापसी पन्नू के साथ अपनी थ्रिलर फिल्म को लेकर हाजिर होने वाली हैं. बता दें, एकता कपूर अपने कई प्रोजेक्ट्स में कंगना रनौत के साथ भी काम कर चुकी हैं. ये बात भी किसी से छिपी नहीं है कि कंगना रनौत कितनी बार ही तापसी पन्नू पर निशाना साध चुकी हैं. उनकी बहन रंगोली ने तापसी को कंगना की सस्ती कॉपी कहा था. अब एकता कपूर ने कंगना और तापसी के इस सेकेंड बयान पर सॉलिड जवाब दिया है.

ट्रेलर लॉन्च पर किया सवाल

कंगना रनौत और तापसी पन्नू दोनों ही बॉलीवुड की उन अभिनेत्रियों में शुमार हैं जिनकी आपस में नहीं बनती. कई बार दोनों के बीच सोशल मीडिया के जरिये वॉर को भी देखी जा चुकी है. एक दौर था जब दोनों एक दूसरे पर जबरदस्त बयान भी देते थे. ऐसे में जब हाल ही में ‘दोबारा’ के ट्रेलर लॉन्च पर एकता कपूर से जब कंगना तापसी की सस्ती कॉपी हैं, स्टेटमेंट को लेकर सवाल किया गया कि वह कंगना रनौत और तापसी पन्नू के बीच क्या समानता देखती हैं तो उनका जवाब सुनने वाला रहा. क्योंकि एकता कपूर दोनों के साथ ही काम कर चुकी हैं और उनके दोनों से ही काफी अच्छे रिश्ते रहे हैं.

 

दोनों हैं गजब की ऐक्ट्रेस- एकता

इस सवाल के जवाब में एकता कपूर ने कहा, दोनों अभिनेत्रियों के बीच सिर्फ एक समानता है, दोनों इंडस्ट्री में नई राह बनाने वाली जबरदस्त ऐक्ट्रेसस हैं. उन दोनों को भिड़वाने का काम आपका या मेरा नहीं है. हम महिलाएं हैं, हम एक-दूसरे का क्राउन संभालने का काम करती हैं न कि गिराने का. आगे एकता ने अपने काम करने के अनुभव पर बात करते हुए कहा, इतनी अच्छी ऐक्ट्रेसस के साथ काम करना बहुत अच्छा है. कंगना और तापसी दोनों गजब की अभिनेत्रियां हैं.

Vice President Election 2022: जगदीप धनखड़ बनेंगे देश के अगले उपराष्ट्रपति? जानिए क्या कहते हैं सियासी समीकरण

Advertisement