Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • एकता कपूर की ‘गंदी बात’ का बोल्ड पोस्टर रिलीज, दिखा बोल्ड अंदाज

एकता कपूर की ‘गंदी बात’ का बोल्ड पोस्टर रिलीज, दिखा बोल्ड अंदाज

जानी मानी निर्माता एकता कपूर जल्द ही 'गंदी बात' नाम से वेब सीरिज लाने वाली हैं. एकता ने अपने नए शो गंदी बात के बारे में जानकारी दी हैं. उनका यह दस एपिसोड की एक वेब सीरिज होगा. यह वेब सीरिज में भारत के गावों की कहानी पर आधारित होगा. वेब सीरिज में उन कहानियों को दर्शाया जाएगा जिस पर अक्सर लोग खुलकर बात करने से कतराते हैं.

Advertisement
ekta kapoor new web series Gandii Baat poster out
  • April 20, 2018 1:39 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

मुंबई. फिल्म और टीवी शो निर्माता एकता कपूर जल्द ही अपने वेब सीरिज के माध्यम से समाज के अंदर ‘फैली गंदी’ बात को सामने लाएंगी. एकता कपूर ने अपने डिजिटल प्लेटफोर्म के नए शो के नाम की जानकारी देना शुरु कर दी हैं. एकता ने अपने नए शो गंदी बात के बारे में जानकारी दी हैं. एकता दस एपिसोड की एक वेब सीरिज बनाने जा रही हैं जिसमें वह भारत के गांव, कस्बों की कहानी को पर्दे पर ला रही हैं जिसके बारे में अक्सर लोग खुलकर बात करने से कतराते हैं. एपिसोड के माध्यम से अलग अलग कहानियों को प्रस्तुत किया जाएगा. एपिसोड में रिश्तों और सामाजिक कलंको पर बात की जाएगी. इस वेब सीरिज में समाज के हर वर्ग की कहानी को दर्शाया जाएगा. जिनके बारे में कभी भी खुलकर बात नहीं कि गई हैं.

बता दें कि एकता कपूर इससे पहले कई समाजिक कहानियों पर वेब सीरिज बना चुकी हैं. हाल ही में एकता कपूर ने हक नाम ले वेब सीरिज बनाई थी. हक वेब सीरिज कश्मीरी महिलाओं के जीवन पर आधारित थी. इस वेब सीरिज में चार महिलाओं की कहानी और उनकी इच्छाओं को दर्शाया गया था. वेब सीरिज में दिखाया गया था कि कैसे कश्मीरी मानसिकता पिछड़ेपन की वजह से वह अपने इच्छाओं और सपनों को पूर नही कर पाते हैं. इतना ही नही एकता कपूरने द टेस्ट केस वेह सीरिज भी बनाई थी. जिसमें एक महिला द्वारा भारता की सेवा के बारे में दिखाया गया.

अक्षय कुमार के साथ फिल्मों में रोमांस करना चाहती हैं छोटे पर्दे की संस्कारी बहू दिव्यांका त्रिपाठी

टाइम की 100 प्रभावशाली लोगों की लिस्ट में दीपिका पादुकोण का नाम शामिल

https://www.youtube.com/watch?v=02B4YKbJePI

Tags

Advertisement