Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • एकता कपूर के हिट सीरियल ‘कसौटी जिंदगी की- 2’ में श्वेता तिवारी नहीं ब्लकि ये एक्ट्रेस होंगी लीड रोल में !

एकता कपूर के हिट सीरियल ‘कसौटी जिंदगी की- 2’ में श्वेता तिवारी नहीं ब्लकि ये एक्ट्रेस होंगी लीड रोल में !

एकता कपूर का हिट सीरियल रहा कसौटी जिंदगी की एक बार फिर दर्शकों को लुभाने आ सकता है. मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो कसौटी जिंदगी की सीरियल का भाग 2 बन सकता है. इस बार श्वेता तिवारी नहीं बल्कि इराका लीड रोल में नजर आ सकती हैं.

Advertisement
Kasautii Zindagii Kay 2
  • March 7, 2018 8:09 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

मुंबई. टीवी सीरियल जगत की जाने मानी डारयरेक्टर और प्रड्यूसर एकता कपूर अपने काम की वजह से मीडिया में छाई रहती हैं. इन दिनों अपनी वेब सीरिज को लेकर छाई रहने वाली एकता अपने पुराने सीरियल कसौटी जिंदगी के भाग 2 को बनाने का विचार कर रही हैं. मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो बाला जी प्रडोक्शन में एक बार फिर स्टार प्लस का सुपरहिट सीरियल कसौटी जिंदगी-2 बनने जा रहा है. हालांकि इस सीरियल में श्वेता तिवारी को कास्ट नहीं किया जाएगा.

हाल में ही श्वेता तिवारी ने ट्वीट के जरिए संकेत दिए थे उनका शो कसौटी जिंदगी के दूसरा भाग जल्द ही शुरू हो सकता है. इसी के साथ खबरें ये भी आ रही हैं कि इस पार्ट में इरिका फर्नांडिस लीड रोल में नजर आ सकती हैं. हालांकि इस सीरियल को लेकर किसी भी तरह की कोई आधिकारिक ऐलान नहीं हुआ है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस शो की थीम और कास्टिंग के बारे में सोचा जा रहा है. इरिका इससे पहले सोनी चैनल के लोकप्रिय सीरियल ‘कुछ रंग प्यार के’ में नजर आई थीं.

बता दें कि स्टार प्लस पर प्रसारित किए गए कसौटी जिंदगी की सीरियल में सीजेन खान और श्वेता तिवारी लीड रोल में नजर आए थे. ये एक लव ट्रायंगल स्टोरी थी जिसे दर्शकों ने खूब पसंद किया था. इन दोनों के अलावा उर्वशी ढोलकिया और रोनित रॉय ने अहम भूमिका निभाई थी.

एक्टर इरफान खान को ब्रेन ट्यूमर वाली वायरल खबर पर फैन्स परेशान, ये हैं प्रतिक्रियाएं

रिपोर्ट्स में दावा- बॉलीवुड अभिनेता इरफान खान को हुआ ब्रेन कैंसर

21वें जन्मदिन पर पापा बोनी कपूर, सोनम कपूर, खुशी और अंशुला के साथ जाह्नवी कपूर ने किया सेलिब्रेट

Tags

Advertisement